Durga Puja 2024: बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने दुर्गा पूजा पर लगाया बैन!

Bangladesh News
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने दुर्गा पूजा पर लगाया बैन!

Durga Puja 2024: ढाका (एजेंसी)। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार (Bangladesh Interim Government) ने अजान और नमाज के दौरान हिंदू समुदाय के दुर्गा पूजा जैसे समारोह पर, खास तौर पर संगीत आदि पर रोक का फरमान जारी किया है। एक मीडिया रिपोर्ट में गृह मामलों के सलाहकार सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल मोहम्मद जहाँगीर आलम चौधरी ने बताया कि हिन्दू समुदाय के लोगों को अजान और नमाज के दौरान पूजा आयोजनों जैसे संगीत वाद्ययंत्र और साउंड सिस्टम बंद करने के आदेश जारी किए गए थे जिनका, उन्होंने बाखूबी पालन किया है। Bangladesh News

‘‘नमाज अता करने के दौरान ऐसी गतिविधियों को बंद करने की जरूरत | Bangladesh News

रिपोर्ट में चौधरी के हवाले से बताया गया, ‘‘नमाज अता करने के दौरान ऐसी गतिविधियों को बंद करने की जरूरत है और अजान से पांच मिनट पहले से ही रोक लगानी होगी।’’ भारत और बांग्लादेश में बंगाली 9 अक्टूबर से दुर्गा पूजा 2024 मनाएंगे। चौधरी के अनुसार, पूजा आयोजकों से अजान और नमाज के दौरान संगीत और ध्वनि बंद करने का अनुरोध किया गया है और आयोजकों ने सहमति दे दी है। इस साल, देश भर में 32,666 पूजा पंडाल स्थापित किए जाएंगे, जिनमें ढाका साउथ सिटी में 157 और उत्तर में 88 शामिल हैं। 2023 में, 33,431 पंडाल थे। हालाँकि, यह संख्या उस आंकड़े को पार करने की उम्मीद है। Bangladesh Interim Government

पूजा उत्सव परिषद का हवाला देते हुए मीडिया रिपोर्ट में चौधरी ने उल्लेख किया कि पूजा पंडालों में लगातार सुरक्षा रहेगी। उन्होंने कहा कि एक सुचारू उत्सव सुनिश्चित करने और उपद्रवियों को इसे बाधित करने से रोकने के लिए कदम उठाए जाएंगे। Bangladesh News

World Cup 2023: बड़ा खुलासा! वर्ल्ड कप का फाइनल मैच हारने पर भारत को हुआ अरबों का फायदा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here