Bangladesh MP ‘Murdered’: कोलकाता (एजेंसी)। पिछले हफ्ते से लापता चल रहे बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम (Anwarul Azim) की आज बुधवार को कोलकाता में कथित तौर पर हत्या कर दी गई। वहीं दूसरी ओर ढाका में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए बांग्लादेश के गृहमंत्री असदुज्जमां खान ने इसे ‘सुनियोजित हत्या’ बताया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बांग्लादेश के गृहमंत्री के हवाले से कहा, ‘‘अब तक, हमें पता चला है कि इसमें शामिल सभी हत्यारे बांग्लादेशी हैं। यह एक सुनियोजित हत्या थी।’’ एक बांग्लादेशी अखबार के अनुसार, मंत्री ने बताया कि बांग्लादेश पुलिस ने इस सिलसिले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। Kolkata News
सांसद अनवारुल अजीम 12 मई को भारत पहुंचे थे | Kolkata News
यह हत्या क्यों की गई है इसके पीछे का मकसद अभी तक पता नहीं चल पाया है। मंत्री ने कहा, ‘‘पता लगते ही हम जल्द ही आपको इस बारे में सूचित करेंगे।’’ उन्होंने कहा कि भारतीय पुलिस मामले में सहयोग कर रही है। इससे पहले बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम 12 मई को भारत पहुंचे थे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उन्हें आखिरी बार 13 मई की दोपहर को देखा गया था, जब वह दोस्तों के साथ मेडिकल चेक-अप के लिए कोलकाता के पास बिधाननगर स्थित एक घर में गए थे। Kolkata News
Indian Railways: ट्रेनों में टिकट चेकिंग हुई अब हाईटेक, सीधे रेलवे के खाते में जाएगा जुर्माना!