बंगलादेश के धार्मिक मामलों के राज्य मंत्री शेख मोहम्मद अब्दुल्ला का निधन

Minister for Religious Affairs

ढाका। बंगलादेश के धार्मिक मामलों के राज्य मंत्री शेख मोहम्मद अब्दुल्ला का शनिवार देर रात निधन हो गया। अब्दुल्ला के निजी सचिव खांडेकर यासिर अराफात ने बताया कि उनका शनिवार देर रात 2345 बजे ढाका के संयुक्त सैन्य अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। वह 74 वर्ष के थे। उन्होंने बताया कि अब्दुल्ला को दिल का दौरा पड़ा था। मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि श्री अब्दुल्ला को अपने बेली रोड स्थित घर पर रात करीब 2230 बजे दिल का दौरा पड़ा जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के दौरान उनका निधन हो गया।

अब्दुल्ला ने गोपालगंज -3 निर्वाचन क्षेत्र में प्रधानमंत्री शेख हसीना के संसदीय प्रतिनिधि के रूप में कई बार काम करने के बाद 2018 के चुनाव के बाद राज्य मंत्री के रूप में धार्मिक मामलों के मंत्रालय का कार्यभार संभाला। राष्ट्रपति मोहम्मद अब्दुल हामिद और प्रधानमंत्री हसीना ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है। आठ सितंबर 1945 को गोपालगंज के केकनिया में जन्मे अब्दुल्ला शेख मोहम्मद मतीउर रहमान और राबेया खातून के सात बच्चों में तीसरे थे। उन्होंने 1966 में खुलना के आजम खान कॉलेज से किया और बंगलादेश की आजादी के बाद ढाका विश्वविद्यालय से एमकॉम और एमए की डिग्री हासिल की। उन्होंने एलएलबी की डिग्री भी ली थी।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।