Women’s Asia Cup 2024 Semifinal : बांग्लादेश को 10 विकेट से रौंद कर भारत फाइनल में

IND vs BAN
Women's Asia Cup 2024 Semifinal : बांग्लादेश को 10 विकेट से रौंद कर भारत फाइनल में

Women’s Asia Cup 2024 Semifinal : दांबुला (एजेंसी)। रेणुका सिंह और राधा यादव की बेहतरीन गेंदबाजी प्रदर्शन के बाद स्मृति मंधाना नाबाद (55) और शेफाली वर्मा नाबाद (26) रनों की बेहतरीन पारियों की बदौलत भारत, बांग्लादेश को 10 विकेट से रौंदकर महिला एशिया कप के पहले फाइनल में पहुंच गया हैं। IND vs BAN

यहां 81 रनों के छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना की भारतीय सलामी जोड़ी ने संभल कर खेलते हुए बेहतरीन बल्लेबाजी का मुजाहिरा किया। भारत ने 11 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 83 रन बनाकर 10 विकेट से मुकाबला जीत लिया। स्मृति मंधाना ने 39 गेंदों में नौ चौके और एक छक्के की मदद से नबाद (55) रनों की पारी खेली। वहीं शेफाली वर्मा ने 28 गेंदों में 26 रन बनाए। फाइनल में भारत का मुकाबला श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। IND vs BAN

Uttarakhand Weather  : उत्तराखंड में भारी बारिश, जनजीवन पटरी से उतरा, कई मार्ग अवरुद्ध