Bangladesh News Updates : बांग्लादेशी सेना ने की अंतरिम सरकार बनाने की घोषणा, भारत ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

Bangladesh News
Bangladesh News Updates : बांग्लादेशी सेना ने की अंतरित सरकार बनाने की घोषणा, भारत ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

Bangladesh News Updates : बांग्लादेशी (एजेंसी)। बांग्लादेश में संकट इस कदर हावी हुआ कि देश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को अपना 15 साल का शासन छोड़कर भागना पड़ा। एक महीने से अधिक समय तक चले घातक विरोध प्रदर्शनों के बाद सोमवार को पीएम शेख हसीना को देश छोड़ना पड़ गया। वहीं दूसरी ओर सेना ने अंतरिम सरकार बनाने की घोषणा कर दी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जुलाई की शुरूआत से ही हसीना ने अपनी सरकार के खिलाफ देशव्यापी विरोध प्रदर्शनों को दबाने की कोशिश की थी। लेकिन रविवार को क्रूर उपद्रव के बाद प्रधानमंत्री देश छोड़कर भाग गई। इस विरोध प्रदर्शन में लगभग 100 से अधिक लोग मारे गए। Bangladesh News

राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने दिया संसद को भंग करने का आदेश

रिपोर्ट में बताया गया है कि उनके इस्तीफे के बाद उन प्रदर्शनों पर कार्रवाई की गई, जो शुरू में तरजीही नौकरी कोटा का विरोध कर रहे थे, लेकिन बाद में उनके इस्तीफे की मांग करने वाले आंदोलन में बदल गए, जिसके परिणामस्वरूप सैकड़ों लोग मारे गए। अब स्थिति ये है कि बांग्लादेश के सेना प्रमुख और राष्ट्रपति प्रधानमंत्री शेख हसीना के भागने के कारण हुए घातक विरोध प्रदर्शनों को शांत करने के लिए अंतरिम सरकार स्थापित करने के लिए काम कर रहे हैं। राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने संसद को भंग करने और पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया को रिहा करने का आदेश देने के तुरंत बाद अंतरिम सरकार के गठन की घोषणा की।

 

विश्व बैंक ने कहा कि वह हसीना के इस्तीफे और प्रस्थान के बाद बांग्लादेश में होने वाली घटनाओं के अपने ऋण कार्यक्रम पर पड़ने वाले प्रभाव का आकलन कर रहा है। संयुक्त राज्य अमेरिका ने शांति की अपील की और अंतरिम सरकार बनाने के लिए लोकतांत्रिक और समावेशी प्रक्रिया का आग्रह किया, सभी पक्षों को हिंसा से दूर रहने के लिए प्रोत्साहित किया।
वहीं पश्चिम बंगाल पुलिस ने लोगों से बांग्लादेश में संकट के बीच भड़काऊ वीडियो साझा करने से बचने का आग्रह किया। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने आश्वासन दिया कि बांग्लादेश-पश्चिम बंगाल की सीमाएँ सुरक्षित हैं और भारत में अनधिकृत प्रवेश को रोकने के लिए प्रभावी उपाय किए जाएँगे। Bangladesh News

Sahara Group News : सहारा समूह के निवेशकों को दी वित्त मंत्री ने बड़ी खुशखबरी!