Bangladesh Attacks Terrorists: बांग्लादेश में वासुसेना के अड्डे पर बदमाशों का हमला

Attacks Terrorists
Bangladesh Attacks Terrorists: बांग्लादेश में वासुसेना के अड्डे पर बदमाशों का हमला

Bangladesh Attacks Terrorists: ढाका, (एजेंसी)। बांग्लादेश में ये क्या हो रहा है? आज सोमवार को कई बदमाशों ने बांग्लादेश के दक्षिण-पूर्वी तट पर कॉक्स बाजार में स्थित वायुसेना अड्डे पर घात लगाकर हमला कर दिया। यह घटना मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार के लिए एक और झटका है जिस पर लगातार आरोप लग रहा है कि वह देश में जारी अराजकता को रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रही। Attacks Terrorists

बांग्लादेश सशस्त्र बलों के मीडिया प्रभाग इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने कहा कि कॉक्स बाजार में वायु सेना बेस से सटे समिति पारा के कुछ बदमाशों ने घात लगाकर हमला किया। वायु सेना इस संबंध में जरूरी कार्रवाई कर रही है। स्थानीय मीडिया ने बताया कि झड़पों में कई लोग घायल हुए हैं। वायु सेना के जवानों ने स्थानीय समयानुसार सुबह 11.30 बजे प्रदर्शनकारियों पर कई राउंड गोलियां चलाईं।

एक स्थानीय पत्रकार ने बताया कि यह घटना तब हुई जब डिप्टी कमिश्नर ने स्थानीय लोगों से वायु सेना क्षेत्र छोड़ने और खुरुश्कुल हाउसिंग प्रोजेक्ट में जाने के लिए कहा। ताजा हिंसक घटना एक बार फिर बांग्लादेश में बढ़ती अशांति को उजागर करती है। अगस्त 2024 में पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के नेतृत्व वाली सरकार के पतन के बाद से देश की कानून व्यवस्था नाजुक दौर से गुजर रही है और हिंसक घटनाओं का सिलिसिला जारी है। Attacks Terrorists

Patna Accident: ट्रक-ऑटो की टक्कर, 7 की मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here