मुंबई (एजेंसी)। देवदत्त पडिकल (नाबाद 101) के पहले शतक और कप्तान विराट कोहली नाबाद 72 के शानदार अर्धशतक से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल मुकाबले में 10 विकेट से हराकर लगातार जीत का चौका लगा दिया। राजस्थान ने शिवम दुबे (46) और राहुल तेवतिया (40) की उपयोगी पारियों से बेंगलुरु के खिलाफ 20 ओवर में नौ विकेट पर 177 रन का सम्मानजनक स्कोर बनाया लेकिन बेंगलुरु ने पडिकल और विराट की बेहतरीन पारियों से 16.3 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 181 रन बनाकर आसानी से मैच कब्जा लिया और एक बार फिर अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया।
रन मशीन विराट ने अपनी इस पारी से आईपीएल में अपने 6000 रन भी पूरे कर लिए और यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह पहले बल्लेबाज बन गए। बेंगलुरु ने अपनी लगातार चौथी जीत हासिल कर ली। पडिकल और विराट ने इसके साथ ही ओपनिंग साझेदारी में बेंगलुरु की तरफ से सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी का नया रिकॉर्ड बना दिया। बेंगलुरु ने बिना कोई विकेट खोए अपनी सबसे बड़ी जीत और ओवरआॅल तीसरी सबसे बड़ी जीत हासिल की।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।