नौकरी के साथ-साथ बिना कोचिंग पास की UPSC परीक्षा
बैंगलुरू (सच कहूँ डेस्क)। ‘‘सपना वो नहीं जो आप सोते हुए देखते हैं, सपना वो हैं, जो आपको सोने न दे।’’ पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम का ये कथन बेंगलुरु के इस शख्स के जीवन पर सटीक बैठता है। 29 साल के मधु ने एनसी बीएमटीसी (BMTC) में बस कंडक्टर हैं। इसके साथ ही बिना कोचिंग इस मेहनतकश युवा ने यूपीएससी (UPSC) की प्री और मेन्स परीक्षा पास कर ली है। अब वे 25 मार्च को इंटरव्यू (Interview) देने वाले हैं। दिलचस्प पहलू ये भी है कि अपने परिवार में मधु अकेले ऐसे व्यक्ति हैं, जिन्होंने स्कूल जाकर पढ़ाई की। उनके परिवार में भाई, भाभी और माता-पिता हैं। मधु की मां को तो यूपीएससी का मतलब तक नहीं पता है। लेकिन वे बेटे कामयाबी से फूली नहीं समा रही हैं।
कर्नाटक में मांडया जिले के रहने वाले मधु का ये सफर काफी मुश्किलों से भरा रहा है। वे बताते हैं कि रोज आठ घंटे कंडक्टर का कम करते हैं। दिनभर खड़े रहकर टिकट बांटना। भीड़ में सवारियों को बुलाना और यह सुनिश्चित करना कि कोई यात्री बेटिकट ना रहे। ये काम बहुत ज्यादा थका देने वाले हैं। इस सबके बावजूद मधु ने नौकरी नहीं छोड़ी है। वे कहते हैं कि इस लक्ष्य ने उनकी रातों की नींद उड़ा दी थी।
बॉस बनी मददगार
मधु कहते हैं कि वे बेंगलुरु मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉपोर्रेशन की मैनेजिंग डायरेक्टर आईएएएस सी. शिखा जैसा बनना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि
सी शिखा उनकी काफी मदद की है। मेन्स परीक्षा की तैयारी ने उन्होंने मुझे हर हफ्ते दो घंटे पढ़ाती रही कि परीक्षा में आंसर कैसे लिखे जाएं। अब वे ही मुझे इंटरव्यू के लिए भी तैयार कर रही हैं।
हार से नहीं टूटने दिए हौंसले
- मधु ने बताया कि ये कामयाबी उन्हें पहली ही बार में नहीं मिली है।
- 2014 में कर्नाटक प्रशासनिक सेवा परीक्षा में वे फेल हो गए थे।
- जबकि 2018 की यूपीएएसी परीक्षा में भी वे कामयाब नहीं हो पाए थे।
- लेकिन उनकी लक्ष्य पर स्टीक नजर थी।
- उन्होंने अपने हौंसले को नहीं टूटने दिया। नौकरी के साथ-साथ समय निकालकर रोजाना पाँच घंटे पढ़ाई की।
किसी इंस्टीट्यूट में नहीं ली कोचिंग
- मधु ने यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी के लिए किसी कोचिंग इंस्टीट्यूट की मदद नहीं ली।
- पूरी पढ़ाई स्वयं और बीएमटीसी में तैनात वरिष्ठ अधिकारियों की मदद से की।
पॉलिटिकल साइंस विषय में दी मेन्स परीक्षा
- गत वर्ष प्री-परीक्षा का परिणाम घोषित होने के बाद मधु ने मेन्स के लिए कड़ी मेहनत से पढ़ाई की।
- मेन्स परीक्षा के लिए उन्होंने पॉलिटिकल साइंस, इंटरनैशनल रिलेशन्स, एथिक्स, लैंग्वेज के साथ-साथ कई अन्य विषयों को जमकर पढ़ा।
- उन्होंने मेन्स परीक्षा में वैकल्पिक विषय के रूप में पॉलिटिकल साइंस और इंटरनैशनल रिलेशन्स को चुना।
- उन्होंने प्री-परीक्षा तो कन्नड़ में दी थी, लेकिन मेन्स उन्होंने अंग्रेजी में लिखा।
अब चल रही इंटरव्यू की तैयारी
- मधु ने बताया कि वे अब यूट्यूब विडियो देखकर इंटरव्यू की तैयारी कर रहे हैं।
- उनका कहना है कि इससे मैं जवाब देने की कला और आत्मविश्वास बढ़ाना सीख रहा हूँ।
- मुझे पूरा विश्वास है कि इंटरव्यू भी पास कर लूंगा।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।