कोलकाता (एजेंसी)। Bangladesh Cricket Fans: कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स (68) के अर्धशतक के अलावा वेस्ली बरेसी (41) और साइब्रैंड एंगलब्रेख्त (35) की जुझारू पारियों के बाद पाल वैन मीकरेन (23 रन पर चार विकेट) की घातक गेंदबाजी की बदौलत नीदरलैंड्स ने शनिवार को आईसीसी विश्व कप मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ 87 रन से बड़ी जीत दर्ज की। नीदरलैंड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुये 229 रन बनाए जिसके जवाब में बांग्लादेश के शेर 42.2 ओवर के खेल में 142 रन पर ढेर हो गये। नीदरलैंड्स की मौजूदा विश्व कप मे यह दूसरी जीत है।
Radish Eating Benefits: मूली खाने के 10 जादुई फायदे जान आज से ही खाना कर देंगे शुरू
इससे पहले उसने बड़ा उलटफेर करते हुये दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आसान जीत दर्ज की थी। नीदरलैंड्स की जीत के नायक कप्तान स्कॉट एडवर्डस और वैन मीकरेन रहे। एडवर्डस ने अपने एक दिवसीय करियर का 15वां अर्धशतक उस समय बनाया जब टीम को उसकी अत्यधिक आवश्यकता थी। उन्होने इसके साथ हमवतन टेन डेशकाटे के 14 अर्धशतकों के रिकार्ड को तोड़ दिया। वैन मीकरेन को उम्दा गेंदबाजी के लिये प्लेयर आफ द मैच चुना गया। वहीं वर्ल्ड कप 2023 में बांग्लादेश के इसी खराब प्रदर्शन के चलते ही फैंस अपने गुस्से को नहीं रोक पाए। एक बांग्लादेशी क्रिकेट फैन सौमिक साहब ने मैच के बाद बांग्ला फैंस के रिएक्शन का वीडियो शेयर किया। वीडियों में आप देख सकते हो कि कितस तरह बांग्ला फैंस अपने को जूता मार रहा है…
This Is Really Really Sad
Bangladesh Fans Lost Cool At Eden After Shameful Performance .
Slap Themselves With Shoe. Some Are Saying ” We Dont Mind Loosing To Big Teams. But How Can U Lose To Netherlands? Shakib, Mushfiq And All Should Be Sl*** Shoes. On Behalf Im… pic.twitter.com/RZLGLaWqiK
— বাংলার ছেলে 🇧🇩 (@iSoumikSaheb) October 28, 2023
बांग्लादेशी असहज नजर आये
नीदरलैंड्स के गेंदबाजी आक्रमण के सामने बांग्लादेशी असहज नजर आये। मेहदी हसन मिराज (35) टीम के टॉप स्कोरर रहे। मध्यक्रम के फ्लाप होने के बाद पुछल्ले बल्लेबाजों ने कुछ संघर्ष कर जीत हार के अंतर को कम करने की कोशिश की। इससे पहले टर्न और बाउंस से भरपूर ईडन गार्डन की पिच पर बांग्लादेश के गेंदबाजों ने नीदरलैंड्स की सलामी जोड़ी को महज चार रन में पवेलियन वापस पहुंचा कर मुश्किल में डाल दिया था मगर बरेसी और कॉलिन ऐकरमैन (15) ने 59 रन की साझीदारी कर स्कोरबोर्ड को सहजता से आगे बढ़ाया मगर 14वें ओवर में मुस्तफिजुर ने बरेसी को आउट किया जबकि अगले ही ओवर में एकरमैन अनुभवी शाकिब अल हसन की बाहर जाती गेंद को खेलने के प्रयास में लपके गए।
बरेसी के आउट होने के बाद क्रीज पर आये एडवर्डस ने बास डलिडे (17) और साइब्रैंड एंगलब्रेख्त (35) के साथ संक्षिप्त मगर महत्वपूर्ण साझेदारी की और टीम के स्कोर को तीन अंकों तक पहुंचा। एडवर्ड ने 122 मिनट क्रीज पर बिताये और अर्धशतकीय पारी के दौरान सात चौके लगाये। बांग्लादेश की ओर से मुस्तफिजुर रहमान,तस्कीन अहमद,शोरिफुल इस्लाम और महेदी हसन ने दो दो विकेट आपस में बांट लिये जबकि शाकिब के हाथ एक विकेट लगा।