अमेरिका में टिक टॉक पर पाबंदी लगाने के ट्रम्प प्रशासन के फैसले पर लगी रोक

Ban on Trump administrations decision to ban TikTok in America

वाशिंगटन l अमेरिका में एक संघीय जज ने चाइनीज कंपनी बाइट डांस के वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म टिक टॉक (TikTok in America) पर पाबंदी लगाने के ट्रम्प प्रशासन के फैसले पर रोक लगा दी है।

अदालत के दस्तावेज में सोमवार को बताया गया, “टिक टॉक ऐप पर प्रतिबंध को प्रभावी होने से रोकने से लिए प्रारम्भिक निषेधज्ञा जारी किया जाता है। इस मेमोरेंडम ओपिनियन के साथ एक ऑर्डर दिया जाएगा। “जज ने कहा कि ट्रम्प प्रशासन ने अपने अधिकार को पार जाकर टिक टॉक को प्रतिबंधित किया तथा इसके कार्य को मनमाना तथा डरावना करार दिया।

उल्लेखनीय है कि ट्रम्प प्रशासन ने चीन सरकार द्वारा अमेरिकी नागरिकों के डाटा की चोरी करने का आरोप लगाते हुए टिकटॉक पर पाबंदी लगाने की घोषणा की थी। अमेरिका में टिकटॉक पर प्रतिबंध 20 सितंबर से प्रभावी होना था, लेकिन बाद में प्रशासन ने कंपनी को अपनी सम्पत्तियों को बेच कर अमेरिका से जाने का आदेश दिया, जिसके कारण इसमें देरी हुयी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।