Rajasthan Government News: राजस्थान में कर्मचारियों के तबादलों से रोक हटी!

Rajasthan Government News
Rajasthan Government News: राजस्थान में कर्मचारियों के तबादलों से रोक हटी!

जयपुर (सच कहूँ/गुरजंट सिंह)। Rajasthan Government News: राजस्थान में कर्मचारियों के तबादलों पर लगी रोक हटाने का आदेश जारी हो गया है। यह आदेश राजस्थान सरकार ने जारी किया है। जानकारी के अनुसार, स्कूल शिक्षा उच्च शिक्षा विभाग में तबादले नहीं होंगे।

खनिज खोज की पांच वर्ष की महायोजना बनेगी | Rajasthan Government News

राजस्थान में खनिज खोज कार्य में तेजी लाने के लिये पांच वर्ष की महायोजना बनायी जायेगी। प्रमुख शासन सचिव खनन एवं भूविज्ञान टी. रविकान्त ने सोमवार को बताया कि इससे राज्य में उपलब्ध खनिज संपदा के खोज कार्य में तेजी आयेगी और खनिजों के भंडारण, गुणवत्ता और उपलब्धता का समय पर आकलन होने से खनिज खंडों की समय पर और कारगर तरीके से नीलामी हो सकेगी।

उन्होंने बताया कि योजनावद्ध प्रयासों से ही राजस्थान केवल एक वर्ष में ही मुख्य खनिज खंडों की नीलामी से देश में शीर्ष पर आ गया है। रविकान्त सोमवार को खनिज भवन में राजस्थान राज्य खनिज अन्वेषण ट्रस्ट (आरएसएमईटी) की कार्यकारी समिति की बैठक ले रहे थे। उन्होंने कहा कि आरएसएमईटी को राज्य के खनिज खोज कार्य के पांच वर्ष की महायोजना शीघ्र तैयार करने के निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि राजस्थान खनिज संपदा संपन्न राज्य है और खनिज खोज की योजना बनने से योजनाबद्ध तरीके से खनिज खंडों की नीलामी, खनन और दोहन का कार्य हो सकेगा और इससे राज्य में रोजगार और राजस्व के अवसर बढ़ सकेंगे।

रविकान्त ने कहा कि राज्य में खनिज खोज कार्य में जुटी केन्द्र एवं राज्य सरकार की संस्थाएं परस्पर सहयोग एवं समन्वय से खोज कार्य को गति दें और कार्यों में दोहराव से बचा जाये। उन्होंने कहा कि आवश्यकता होने पर निजी क्षेत्र की खोज कार्य में लगी संस्थाओं की भागीदारी भी तय की जायेगी। खनन निदेशक भगवती प्रसाद कलाल ने कहा कि खनिज खोज कार्य में नवीनतम तकनीक के उपयोग की आवश्यकता है ताकि खनिज की उपलब्धता और गुणवत्ता के आधार पर नीलामी में बेहतर राजस्व प्राप्त हो सके। Rajasthan Government News

यह भी पढ़ें:– Indian Railways: झेलम एक्सप्रेस को जालंधर कैंट पर रोका

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here