टेलीविजन पर बच्चों को अशोभनीय तरीके से दिखाने पर प्रतिबंध : जावड़ेकर

Prakash Javadekar

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है टेलीविजन पर दिखाए जाने विज्ञापनोंं में बच्चों को अशोभनीय तरीके से दिखाए जाने पर प्रतिबंध हैं। जावड़ेकर ने बच्चों को टेलीविजन, रेडियो, इंटरनेट आदि के माध्यम ये विभिन्न विज्ञापनों में दिखाए जाने से जुड़े एक सवाल के उत्तर में शुक्रवार को लोेकसभा में बताया कि विज्ञापनों में केबल टेलीविजन नेटवर्क (विनियमन) अधिनियमन,1995 के अंतर्गत संबद्ध संहिताओं का पालन करने की अपेक्षा की जाती है और उसमें यह उपबंध कर बच्चों के लिए विशेष ध्यान रखा गया है

कि ऐसा कोई विज्ञापन जो बच्चों की सुरक्षा को खतरे में डाले अथवा उनमें बुरी आदतों के प्रति अरुचि उत्पन्न करे या उन्हें भीख मांगते हुए अशोभनीय तरीके या अश्लील तरीके से दिखाए, को केबल सेवा में नहीं चलाया जाएगा।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।