Malayali News Channel | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मामले पर चिंता जताई है और पूछताछ की
पुणे (एजेंसी)। सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने दो मलयाली चैनलों (Malayali News Channel)को प्रतिबंधित किये जाने की घटना पर कहा है कि मोदी सरकार मीडिया की स्वतंत्रता को लेकर पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और उसने यह प्रतिबंध फौरन हटा लिया है तथा इस मामले की जांच की जा रही है।
जावड़ेकर ने शनिवार को यहां एक अस्पताल में जन औषधि केंद्र पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करने के बाद पत्रकारों से कहा, ‘आपातकाल के दौरान उस समय की सरकार ने सेंसरसिप लगा दी थी और हमने उस दौरान उसका विरोध किया था और मैं खुद 16 महीने जेल में रहा था और कई लोग भी 15, 18 या 20 महीने जेल में रहे थे। मोदी सरकार मीडिया की आजादी को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा,‘कल केरल के दो चैनलों को 48 घंटे के लिए बंद करने का आदेश सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने जारी किया था।
इन चैनलों पर कुछ वाक्य ऐसे थे जिन पर विवाद था लेकिन मैं यह कहना चाहता हूं कि इन दोनों चैनलों (Malayali News Channel)का प्रसारण फिर से शुरू कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस मामले पर चिंता जताई है और पूछताछ की है। जावड़ेकर ने कहा,‘हम इस मामले की जांच कर रहे हैं कि किन अधिकारियों के कहने पर यह प्रतिबंध लगाया गया।
उन्होंने आश्वस्त किया कि मोदी सरकार मीडिया में अभिव्यक्ति की आजादी को लेकर प्रतिबद्ध है लेकिन यह आजादी जिम्मेदारी के साथ निभाई जानी चाहिए। जावड़ेकर ने कहा, ‘ मैं दिल्ली जाकर इस पूरे मामले को देखूंगा और आवश्यक आदेश दूंगा। गौरतलब है कि इन दोनों चैनलों को कल शाम साढ़े सात बजे से लेकर आठ मार्च शाम साढ़े सात तक के लिए प्रतिबंधित किये जाने पर पत्रकारों ने गहरा रोष व्यक्त किया था।
क्या है पूरा मामला
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने पिछले महीने दिल्ली में हुई हिंसा के दौरान सभी निजी सैटलाइट टीवी चैनलों को परामर्श जारी कर उनसे हिंसा फैलाने या राष्ट्रविरोधी नजरिए को बढ़ावा देने वाली सामग्री के प्रति सावधानी बतरने को कहा था। गौरतलब है कि एशियानेट न्यूज और मीडिया वन पर शुक्रवार को 48 घंटे का प्रतिबंध लगा दिया गया था। यह रोक ऐसी खबरों को लेकर लगाई गई थी जो देश में ‘सांप्रदायिक विद्वेष को बढ़ावा दे सकती हैं।’
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।