कांवड यात्रियों के उत्तराखंड सीमा में प्रवेश रोक, उल्लंघन करने वालों पर होगी सख्ती

kanvad-

हरिद्वार (सच कहूँ न्यूज)। कोरोना की संभावित तीसरी लहर को खतरे को भांपते हुए कांवड़ मेले में यात्रियों को हरिद्वार आने से रोकने के लिए उत्तराखंड पुलिस पूरी तरह सतर्क हो गई है। एसएसपी सेंथिल अवूदई कृष्णराज एस ने जनपद के सभी सीओ और थाना-कोतवाली प्रभारियों के साथ बैठक करके यात्रियों को रोकने की फुल प्रूफ रणनीति बनाई।

अब अगर कोई व्यक्ति गांव देहात के रास्ते से वाहनों में जाने का प्रयास भी करेगा तो उसके वाहन को सीज करके मुकद्दमा दर्ज किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि अगर जरूरी हुआ तो हरिद्वार की सीमाएं भी सील होंगी। वहीं, डीजीपी ने कहा कि 24 जुलाई से सीमा पर सख्ती की जाएगी। एसएसपी ने कहा कि बार्डर प्वाइंट्स पर अनुभवी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को नियुक्त किया जाए।

24 जुलाई से ही सीमाओं पर सख्ती शुरू की जाएगी। हरिद्वार क्षेत्र में अतिरिक्त जवान तैनात होंगे। इसके अलावा सीमाओं और देहात से आने वाले रास्तों पर चेकिंग शुरू की जाएगी।
-डीजीपी अशोक कुमार

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramlink din , YouTube  पर फॉलो करें।