हरियाणा: मुख्यमंत्री/मंत्रियों के स्वैच्छिक कोष पर दो वर्ष रोक लगे: किरण

Former Minister Kiran Chaudhary

विधायकों का वेतन भी कटे: किरण

(Former Minister Kiran Chaudhary)

भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा की कांग्रेस विधायक एवं पूर्व मंत्री किरण चौधरी ने केंद्र सरकार के फैसले के आलोक में राज्य में मुख्यमंत्री और मंत्रियों के स्वैच्छिक कोष पर दो वर्षों के लिए रोक लगाने की मांग की है। श्रीमती चौधरी ने बुधवार को जारी एक बयान में कहा कि विपदा की घड़ी में जब सभी सांसदों को दिया जाने वाला एमपी लैंड फंड दो वर्ष के लिए काटा जा सकता है तो हरियाणा के मंत्रियों को दिए जाने वाला स्वैच्छिक कोष भी बंद किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मंत्री को 7 से 10 करोड़ रुपए प्रति वर्ष के हिसाब से स्वैच्छिक कोष दिया जाता है।

जबकि देश के कई राज्यों में यह प्रथा है ही नहीं। कांग्रेस नेता ने कहा कि संकट की घड़ी में सरकार को चाहिए कि मुख्यमंत्री का खुद का और मंत्रियों का स्वेच्छा कोष दो साल के लिए काटकर इसका इस्तेमाल प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं पर करना चाहिए ताकि करोना जैसी महामारी से निपटने के लिए इस पैसे का इस्तेमाल हो सके तथा प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ किया जा सके।

  • केंद्र सरकार की तर्ज पर हरियाणा में भी सभी विधायकों के वेतन में 30 फीसदी

    कि एक वर्ष के लिए या उससे अधिक कटौती करने की मांग की है ।

  • इस विपदा की घड़ी में प्रदेश के जनप्रतिनिधि जनता के साथ खड़े हो सकें।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।