कोरोना महामारी के चलते इस सावन कावड़ लाने पर रोक

Ban on bringing kavad

टीवी, अखबार, पंचायत, एमसी, मंदिरों व गुरुद्वारों के माध्यम से अपील (Ban on bringing kavad)

  • पुलिस संभालेगी कमान, जगह-जगह नाकेबंदी कर की जाएगी जांच

  • कोई श्रद्धालु कावड लेने न जाए, न कोई अपना वाहन दे : डीएसपी

भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। कोरोना महामारी के चलते यूपी व उत्तराखंड के बाद अब हरियाणा सरकार ने भी कावड़ लाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसको लेकर अब पुलिस मोर्चा संभालेगी। पुलिस ने श्रद्धालुओं से इस बार कावड़ न लाने की अपील की है। बता दें कि हर साल श्रावन माह में सड़कों पर कावड़ लाने वाले श्रद्धालुओं की लाइनें लगी रहती हैं। कोई पैदल तो कोई वाहनों पर सवार होकर हरिद्वार से अपने-अपने गांव या शहर में कावड़ लेकर आता है। जगह-जगह इन श्रद्धालुओं के लिए रूकने, खाने-पीने व उनकी सेवा के लिए कैंप भी लगाए जाते हैं, पर इस बार कोरोना महामारी श्रावन माह की इस श्रद्धा पर भारी पड़ी है।

  • उत्तराखंड व यूपी सरकार के बाद अब हरियाणा सरकार ने भी कावड़ लाने पर रोक लगा दी है
  • और इसे लागू करने के लिए पुलिस ने मोर्चा भी संभाल लिया है।

भिवानी डीएसपी हैडक्वाटर वीरेंद्र सिंह ने बताया कि इस बार किसी भी कावड़िये को यूपी या उत्तारखंड में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। इसको लेकर हरियाणा सरकार ने भी कावड़ लाने पर रोक लगाई है। उन्होंने बताया कि इसके लिए यूपी, उत्तराखंड व हरियाणा में जगह-जगह पुलिस ने नाकेबंदी की है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।