Eye Donation: बरासरी के बलवंत बैनीवाल मरणोपरांत भी कर गए दो लोगों की जिंदगी रोशन

Sirsa News
Eye Donation: बरासरी के बलवंत बैनीवाल मरणोपरांत भी कर गए दो लोगों की जिंदगी रोशन

2 दिन पहले ही परिजनों से जाहिर की आंखें दान करने की इच्छा | Sirsa News

नाथूसरी चोपटा (सच कहूँ/भगत सिंह)। गांव बरासरी निवासी 72 वर्षीय बलवंत बैनीवाल के निधन होने पर परिजनों ने उनकी अंतिम इच्छानुसार आंखें दान करने का निर्णय लेकर मानवता की उत्कृष्ट मिसाल दी। अब दिवंगत बलवंत बैनीवाल की आंखें दो लोगों को रोशनी प्रदान करेंगी। परिजनों ने बताया कि बलवंत बैनीवाल की सदा से यह इच्छा थी कि मरणोपरांत उनकी आंखें दान की जाए ताकि किसी जरूरतमंद की जिंदगी रोशन हो सके। Sirsa News

यह जानकारी देते हुए बलवंत बैनीवाल के भतीजे नंबरदार सुशील बैनीवाल ने बताया कि बलवंत बैनीवाल के निधन के बाद उनके बेटे अमीलाल और सुशील कुमार ने उपस्थित लोगों को बताया कि उनके पिता ने जीते-जी परिजनों को अपनी आँखे दान करने की इच्छा जाहिर की थी। उनकी इच्छानुसार मरणोपरांत उनकी आंखें दान करने का फैसला लिया गया है। इसको लेकर ग्रामीणों ने शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल, सरसा स्थित पूज्य माता करतार कौर जी इंटरनेशनल आई बैंक से संपर्क किया और आई बैंक से पहुंची चिकित्सकों की टीम ने उनके नेत्र उत्सर्जित किए। Sirsa News

Punjab: सेवा की मिसाल, डेरा सच्चा सौदा के जांबाज़ सेवादारों ने समाना की भीषण आग में दिखाया जज्बा बेम…