इस विद्यालय के प्रांगण में खरपतवार की जगह अब लहराएंगे सौंदर्यकरण के पौधे!

Sirsa News
इस विद्यालय के प्रांगण में खरपतवार की जगह अब लहराएंगे सौंदर्यकरण के पौधे!

छुट्टी के बाद समय निकालकर बलविंद्र बराड़ इन्सां ने बढ़ाया स्कूल का सौंदर्यकरण

खारियां (सच कहूँ/सुनील कुमार)। स्कूली बच्चों के परीक्षा परिणाम आने को हैं और विद्यालयों में नए दाखिलों के शुरूआत की तैयारी जोरों पर है। ऐसे में राजकीय माध्यमिक विद्यालय मोहमदपुरिया के सौंदर्यकरण को बढ़ाने की कवायद भी जारी हैै। विद्यालय स्टाफ व ग्राम पंचायत के संयुक्त सहयोग से विद्यालय में इंटरलॉक रास्तों के साथ पौधा रोपण के लिए नालियां की सुव्यवस्था कर उसमें सौदर्यकरण व फूलों वाले पौधे लगाने का कार्य शुरु कर दिया है। Sirsa News

तीन माह की मेहनत से सुधारी विद्यालय प्रांगण की हालात

विद्यालय डीडीओ बिमला देवी ने बताया कि दिसंबर 2024 में अध्यापक बलविन्द्र बराड़ का यहां तबादला हुआ था। उनके आने से पूर्व विद्यालय प्रांगण की स्थिति ठीक नहीं थी। विद्यालय प्रांगण बड़ा होने के चलते केवल परिसर व मैदान की ही सफाई हो पाती थी बाकि जगहों पर खरपतवार खड़ी थी। लेकिन बलविन्द्र सिंह ने पिछले तीन महीनों से छुट्टी के पश्चात समय निकालकर विद्यालय प्रांगण की ना केवल साफ सफाई करवाई बल्कि पौधों के लिए पानी तथा सुव्यवस्थित नालियां बनाकर उसमें ग्राम पंचायत, समस्त विद्यालय स्टाफ के साथ पौधा रोपण कर सौंदर्यकरण में बड़ा कदम उठाया है। जिसके लिए वे प्रसंशा के पात्र है। उन्होंने अपनी सकारात्मक सोच के बलबूते पूरे विद्यालय स्टाफ व ग्राम पंचायत को एक कर विद्यालय सौंदर्यकरण व संरक्षण में आगे आने के लिए प्रेरित किया है।

सौंदर्यकरण में लगाए 200 पौधे | Sirsa News

विद्यालय प्रागंण को साफ सुथरा व सुंदर बनाने के लिए विद्यालय स्टाफ व ग्राम पंचायत ने अध्यापक बलविन्द्र सिंह के साथ मिलकर बोटल पाम, फाइकस व गुलाब सहित अन्य कई किस्म के 200 पौधे रोपित किए। इस अवसर पर विद्यालय डीडीओ बिमला देवी, सरपंच जोगिंदर सिंह, मास्टर बलविन्द्र सिंह, एसएमसी कमेटी सदस्य व समस्त विद्यालय स्टाफ ने मौजूद रहकर  पौधा रोपण में अपना सहयोग दिया।

सौंदर्यकरण से पूर्व विद्यालय की स्थिति  | Sirsa News

दिसंबर 2024 तक विद्यालय प्रांगण में मिट्टी के ढेर पड़े व खरपतवार खड़ी थी। रास्तों के साथ नालियां अवरूध पड़ी थी। पानी की कोई उचित व्यवस्था नहीं थी ओर प्रांगण में लगे पड़े भी झाड़ीनुमा बने हुए थे। कुड़ा डालने की उचित जगह तक नहीं थी और ना ही विद्यार्थियों के मार्गदर्शन के लिए किसी तरह की कोई पौधों की नर्सरी तक नहीं थी।

बलविन्द्र सिंह के साथ आया विद्यालय स्टाफ व ग्राम पंचायत

सरसा से मोहमदपुरिया स्थानांतरण के बाद विद्यालय की बिगड़ी हालात देखकर बलविन्द्र बराड़ इन्सां ने विद्यालय स्टाफ, एसएमसी कमेटी व ग्राम पंचायत के साथ एक बैठक कर विद्यालय की हालात सुधारने का प्रस्ताव पास करवाया। जिसमें विद्यालय डीडीओ बिमला देवी तथा सरपंच जोगिंदर सिंह ने संयुक्त सहयोग से बोटल पाम, फाईकस व गुलाब सहित अन्य कई किस्म के 200 फूलदार व सौंदर्यकरण के पौधे उपलब्ध करवाए। जिनहें पंजाबी अध्यापक बलविन्द्र सिंह इन्सां ने विद्यालय स्टाफ व ग्राम पंचायत के सहयोग से स्कूल की छुट्टी के पश्चात समय निकालकर विद्यालय प्रांगण में पौधा रोपण कर सौंदर्यकरण को बढावा दिया। जिसकी समस्त विद्यालय स्टाफ व ग्राम पंचायत ने सराहना की। Sirsa News

जरूरतमंद परिवारों को राशन देकर अर्पित की सचखंडवासी रुकमा देवी इन्सां को सच्ची श्रद्धांजलि