घरौंडा (सच कहूँ न्यूज)। Gharaunda News: हरियाणा के कैमला गांव के बलराज पंवार ने ओलिंपिक रोइंग स्पर्धा में क्वार्टरफाइनल के लिए क्वालिफाई कर पूरे गांव में खुशी की लहर दौड़ा दी है। 27 जुलाई को हिट्स राउंड में बलराज ने चौथा स्थान हासिल किया था, जिसके बाद रिपीचेज राउंड में उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का एक और मौका मिला। आज हुए रिपीचेज राउंड में बलराज ने 7 मिनट 12 सेकंड और 41 मिलीसेकंड में अपनी रेस पूरी कर दूसरे स्थान पर रहते हुए क्वार्टरफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। मोनाको के खिलाड़ी ने उन्हें केवल दो सेकंड से हराया, लेकिन बलराज की मेडल की उम्मीदें अब भी कायम हैं। हर रिपीचेज राउंड से पहले दो खिलाड़ी क्वार्टरफाइनल के लिए क्वालिफाई करते हैं, जबकि बाकी खिलाड़ी सेमीफाइनल ई/एफ में जाते हैं। Karnal News
कैसा रहा था 27 जुलाई का प्रदर्शन | Karnal News
हिट्स राउंड के दौरान बलराज ने शुरुआत में तेज गति दिखाते हुए तीसरे स्थान पर बढ़त बनाई, लेकिन जल्द ही एल्बन्ना ने उन्हें पीछे छोड़ दिया। पहले 500 मीटर के चेकपॉइंट को एल्बन्ना ने 1:41.94 में पार किया, जबकि बलराज 1:43.53 पर थे। 1000 मीटर के निशान पर बलराज और एल्बन्ना एक-दूसरे के करीब थे, लेकिन मैकिन्टोश ने बड़ी बढ़त बना रखी थी। अंतिम 100 मीटर में भी बलराज ने मिस्री खिलाड़ी पर दबाव बनाए रखा, लेकिन 2000 मीटर की हीट 7:07.11 में पूरी की, जो एल्बन्ना से 2 सेकंड पीछे थी। Karnal News
बलराज जरूर जीतेगा गोल्ड
बलराज की मां कमला, बहन मनीषा, भाई संदीप और पत्नी सोनिया का कहना है कि उन्हें बलराज की मेहनत पर पूरा भरोसा है। आज के प्रदर्शन से उन्होंने यह साबित कर दिया है कि वह क्वार्टरफाइनल में अपनी जगह बना सकते हैं। परिवार का कहना है कि बलराज सेमीफाइनल और फाइनल में भी शानदार प्रदर्शन करेंगे और देश का नाम रोशन करेंगे।
यह भी पढ़ें:– आहलूवाला में अनेकों लोगो ने परिवार सहित थामा भाजपा का दामन