बाप-बेटे के उड़े पैर, एक पुलिस कर्मचारी घायल
- एसडीएम सेखों ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का जाना कुशलक्षेम, डॉक्टरों को दिए जरूरी निर्देश
संगरूर। (सच कहूँ/गुरप्रीत सिंह/नरेश कुमार) बसंत पंचमी वाले दिन संगरूर में एक दर्दनाक हादसा घटित हो गया। जब संगरूर-धूरी रोड पर स्थित रेलवे पुल पर गैसी गुबारों वाला सिलेडंर फटने से बाप-बेटे सहित 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर घायल बाप-बेटे को राजिन्द्रा अस्पताल भेजा गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार धमाका इतना जबरदस्त था कि बाप-बेटे के दोनों पैर धमाके से पूरी तरह जख्मी हो गए।
यह भी पढ़ें:– क्लीनिक में दम घुटने से 6 लोगों की मौत, 25 बाल-बाल बचे
हासिल जानकारी मुताबक मनीश कुमार (50) व उसका बेटा सौरव (25) धूरी रोड पर स्थित पुल पर गैस वाले गुब्बारे भर रहे थे कि अचानक उनका गैस सिलेंडर फट गया व दोनों बाप-बेटा व रणजीत सिंह नामक पुलिस कर्मचारी घायल हो गया। गंभीर घायल पिता की हालत को देखते उसे राजिन्द्रा अस्पताल पटियाला रैफर कर दिया गया जबकि रणजीत सिंह सिविल अस्पताल में उपचाराधीन है। घटना का पता चलते ही एसडीएम नवरीत कौर सेखों अस्पताल पहुंचे व उन्होंने घायलों के इलाज के लिए सिविल अस्पताल के डॉक्टरों को जरूरी निर्देश दिए। एसएचओ करमजीत सिंह ने भी अपनी टीम सहित घटनास्थल का दौरा किया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।