मानसा। (सच कहूँ न्यूज) पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की पहली सालगिरह मनाई जा रही है। सिद्धू मूसेवाला के पिता ने अपील की थी कि ज्यादा से ज्यादा सालगिरह पर पहुंचे। बलकौर सिंह ने कहा कि अमृतपाल पर पंजाब पुलिस किसी और दिन कार्रवाई कर सकती थी, लेकिन सरकार ने यह घिनौना काम किया है, क्योंकि सिद्धू मूसेवाला की पुण्यतिथि पर लोगों की संख्या कम है। जनता के सामने सरकार पूरी तरह विफल साबित हुई है। लॉरेंस के इंटरव्यू से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए इस तरह की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि जिस दिन उन्होंने जेल से लॉरेंस का इंटरव्यू होते देखा, उन्हें फिर लगा कि एक बार फिर उनके बेटे की हत्या कर दी गई है। सरकार ने पंजाब के लोगों का इंटरनेट बंद कर दिया है, लेकिन गैंगस्टरों का इंटरनेट खुलेआम चल रहा है।
यह भी पढ़ें:– राहुल गांधी के घर पहुंची दिल्ली पुलिस
बलकौर सिंह ने पहली बार पंजाब सरकार और मुदार्बाद की केंद्र सरकार के नारे लगाए
अब तो हालात यहां तक ??आ गए हैं कि न्याय पाने के लिए पत्नी को अपने साथ विधानसभा के दरवाजे पर बैठना पड़ेगा। बलकौर सिंह ने पहली बार पंजाब सरकार और मुदार्बाद की केंद्र सरकार के नारे लगाए। उन्होंने कहा कि सिद्धू की मौत की जिम्मेदारी खुद गैंगस्टर ले रहे हैं और पुलिस उनके आगे घुटने टेक रही है। मैंने -30 डिग्री में चीन सीमा पर ड्यूटी करके देश की सेवा की है, जिसका नतीजा है कि आज देश के लिए जान देने वालों से ऊपर गैंगस्टर हैं।
सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान का हाथ थाम लिया। राज्य के किसी भी मंत्री या मुख्यमंत्री के पास स्वतंत्रतापूर्वक निर्णय लेने की शक्ति नहीं है। आज भी अमृतपाल के खिलाफ कार्रवाई करने वालों को गृह मंत्री अमित शाह ने हिम्मत दी है, तभी मुख्यमंत्री भगवंत मान यह कार्रवाई करने की हिम्मत जुटा सकते हैं।