बालाकोट: मोदी ने कहा- मैंने वायुसेना को बादलों से फायदा मिलने का सुझाव दिया था, ओवैसी बोले- आप गजब के एक्सपर्ट

Lok Sabha Election

मोदी ने टीवी पर दिया इंटरव्यू, कहा- मैंने सलाह दी कि बादल जेट्स को रडार से बचा सकते हैं

ओवैसी ने कहा- नौकरी के अलावा आपके बटुए में हर विभाग का फॉर्मूला

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को एक टीवी चैनल को इंटरव्यू दिया। उन्होंने कहा कि जब बालाकोट (Modi said I had suggested to the Air Force to benefit from the clouds) एयरस्ट्राइक की योजना बन रही थी, तो मैंने विशेषज्ञों को सुझाव दिया था। मैंने कहा था कि आसमान में छाए बादल और भारी बारिश हमें पाकिस्तानी रडार से बचने में मदद कर सकते हैं। इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर राजनेताओं के साथ-साथ यूजर्स ने भी मोदी के बयान की आलोचना करना शुरू कर दी है।

येचुरी ने कहा- यह गैरजिम्मेदाराना बयान, ऐसा व्यक्ति भारत का प्रधानमंत्री नहीं रह सकता

मोदी ने इंटरव्यू में बताया, ‘‘मौसम एकाएक खराब हो गया था। आसमान में बादल छाए थे। भारी बारिश हो रही थी। विशेषज्ञों के मन में (Modi said I had suggested to the Air Force to benefit from the clouds) उस समय मौसम को लेकर शंका थी। वे सोच रहे थे कि क्या बादलों के रहते हम ऐसा कर सकते हैं? कुछ विशेषज्ञों ने कहा कि यदि हम तारीख बदल दें तो। मगर मेरे दिमाग में दो बातें थीं। एक इस बात का गुप्त रहना।

दूसरा मैंने विशेषज्ञों से कहा कि मैं कोई ऐसा व्यक्ति नहीं हूं जो विज्ञान का जानकार है। मैंने कहा कि वहां बादल छाए हैं। भारी बारिश भी हो रही है। मगर यह फायदेमंद भी है। मेरी एक कच्ची सोच है कि बादल हमें फायदा भी दे सकते हैं। हम रडार से बच सकते हैं। हर कोई गफलत में पड़ गया। आखिरकार मैंने कहा कि चलिए करते हैं।’’

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।