Bajrang Punia Suspended: बजरंग पूनिया अब नहीं खेल पाएंगे कुश्ती!

Bajrang Punia Banned
Bajrang Punia Suspended: बजरंग पूनिया अब नहीं खेल पाएंगे कुश्ती!

जांच नमूना देने से इंकार करने पर लगा चार साल का निलंबन

नई दिल्ली (एजेंसी)। पहलवान बजरंग पूनिया को राष्ट्रीय टीम के चयन ट्रायल में डोप जांच नमूना देने से इनकार करने पर राष्ट्रीय एंटी डोपिंग एजेंसी (नाडा) ने चार साल के लिए निलंबित कर दिया। टोक्यो ओलंपिक में रजत पदक विजेता पूनिया को इससे पहले नाडा ने 23 अप्रैल को अस्थायी रूप से निलंबित किया गया था। इसके बाद विश्व कुश्ती संगठन ने भी उनके खिलाफ कार्रवाई की थी। Bajrang Punia Banned

पूनिया ने इस निलंबन के खिलाफ अपील की थी, जिसके बाद इसे 31 मई तक रद्द कर दिया गया था। इसके बाद एनएडीए ने 23 जून को पूनिया को नोटिस जारी किया था। पूनिया ने 11 जुलाई को इस फैसले को चुनौती दी थी, जिसके बाद 20 सितंबर और चार अक्टूबर को सुनवाई हुई। अब अपने आदेश में एनएडीए के डोपिंग पैनल एडीडीपी ने पूनिया के चार साल के निलंबन को जारी रखा है। इस निलंबन के कारण पूनिया को प्रतिस्पर्धी कुश्ती में भाग लेने और विदेश में प्रशिक्षण की अनुमति नहीं होगी। Bajrang Punia Banned

Mahayuti New CM: महायुति में भाजपा या शिवसेना, किसका होगा सीएम? शिवसेना नेता मनीषा कायंदे ने किया सा…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here