गौमांस होने की आशंका जताते हुए किया हंगामा
- जांच को भेजा गया मांस का नमूना
रामपुर मनिहारान (सच कहूँ/तारिक़ सिद्दीक़ी) । रामपुर मनिहारान बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने दिल्ली रोड़ से एक मांस से भरी पिकअप गाड़ी पकड़ी है। जिसे कैराना से सहारनपुर ले जाया जा रहा था। पुलिस चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। शुक्रवार को बजरंग दल को गुप्त सूचना मिली कि एक पिकअप गाड़ी में नानोता की ओर से मांस भर कर रामपुर की ओर लाया जा रहा है। सूचना के आधार पर बजरंग दल जिला सह संयोजक दिग्विजय शर्मा व नगर गोरक्षा प्रमुख पंकज सैनी अपनी टीम के साथ तत्काल हाईवे पर पहुंचे। थोड़ी ही देर बाद उन्हें एक पिकअप वाहन आता दिखाई दिया।जिसे उन्होंने घेर कर रोक लिया। तलाशी ली तो उसमें से मांस बरामद हुआ। जिसे देख बजरंगी आक्रोशित हो उठे।और गौमांस होने की आशंका जताते हुए चालक को दबोच कर हंगमा करने लगे।
यह भी पढ़ें:– भारत और जापान की वायु सेनाओं के बीच सैन्य अभ्यास वीर गार्डियन संपन्न
इसी बीच गाड़ी में मौजूद अन्य दो लोग मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए।सूचना पर कोतवाली प्रभारी विनय कुमार, एसएसआई कपिल देव ,एसआई महेश चंद्र पुलिस टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। चालक ने पुलिस को बताया की गाड़ी में मौजूद अवशेष मछलियों का चारा है। जिसके उसके पास कागजात भी मौजूद हैं। पुलिस ने बजरंग दल कार्यकर्ताओं को शांत कराया और पिकअप चालक को हिरासत में लेकर कोतवाली ले आई। बाद में मांस का नमूना लेने पहुंचे पशु चिकित्सा अधिकारी संजय चतुर्वेदी ने जब कागजात चेक किए तो उसमें डॉक्टरी परीक्षण की कोई रिपोर्ट नहीं मिली। जिस पर बजरंग दल कार्यकर्ता फिर से आक्रोशित हो उठे और नारेबाजी शुरू कर दी।मौके पर पहुंचे सीओ चंद्रपाल शर्मा ने बजरंग दल कार्यकर्ताओं को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया।
कोतवाली प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि पुलिस ने मांस का सैंपल लिया है, जिसे जांच के लिए फोरेंसिक लैब में भेजा जाएगा।उन्होंने बताया कि पूछताछ में आरोपित चालक वसीम ने बताया कि गाड़ी में मौजूद मांस मछली के खाने का चारा है। जिसे वह जनपद शामली के कैराना से सहारनपुर लेकर जा रहा था। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।