आग की भेंट चढ़ी बाजरे की पूलियां

Burnt

  प्रयास के बावजूद आग पर काबू नहीं पाया जा सका (Burnt)

फर्रूखनगर (सच कहूँ न्यूज)। खंड के गाँव सुल्तानपुर के खेतों में अज्ञात (Burnt) कारणों के चलते आग लगने से बाजरे की पूलियां जलकर राख हो गई। आगजनी की सूचना पर खेतों में पहुंचे वृद्ध किसान दंपति के भरसक प्रयास के बावजूद आग पर काबू नहीं पाया जा सका। आगजनी से किसान का करीब सवा लाख रुपए कीमत का पशुचारा जल कर राख हो गया। सुल्तानपुर निवासी रामनिवास पुत्र घीसाराम ने बताया कि उसने अपने बाजरे की फसल की कटाई व बाल चुटाई के बाद करीब 15 एकड़ की बाजरे की पूली खेत में ही एकत्रित करके ढेर लगा दिये थे।

सूखने के बाद पशुओं के लिए चारा बनाया जा सके। (Burnt)

  • लेकिन अज्ञात कारणों से लगी आग ने उसकी सारी मेहनत पर पानी फेर दिया।
  • आग की सूचना मिलने पर वह और उसकी पत्नी खेत में पहुंचे,
  • तब तक आग की भंयकर लपटें सारी पूलियों को अपने आगोश में ले चुकी थी।
  • उन्होंने कुछ पूली बचाने व आग पर काबू पाने के लिए पानी, रेत से प्रयास भी किये, लेकिन सब विफल हो गया।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।