Baisakhi 2025: एसएनएसएम स्कूल में विशाखी पर्व धूमधाम से मनाया गया

Jakhal News
Baisakhi 2025: एसएनएसएम स्कूल में विशाखी पर्व धूमधाम से मनाया गया

Baisakhi 2025: जाखल (तरसेम सिंह)। खंड जाखल के गांव शक्करपुरा स्थित एसएनएसएम स्कूल में शनिवार को पारंपरिक पर्व विशाखी को बड़े ही उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्राचार्य तरसेम सिंह भूटाल एवं स्कूल चेयरमैन सतपाल इन्सां द्वारा दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ की गई। Jakhal News

विद्यालय परिसर को पारंपरिक सजावट, रंगोली और पुष्पों से सजाया गया था। इस अवसर पर छात्रों ने भंगड़ा, गिद्दा, पंजाबी लोकगीत, कविता पाठ एवं नाट्य प्रस्तुतियाँ देकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। बच्चों की रंग-बिरंगी वेशभूषा और आत्मविश्वासपूर्ण प्रस्तुति ने सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। Happy Baisakhi 2025

विद्यार्थियों को अपनी विरासत से जुड़ने की प्रेरणा दी | Jakhal News

प्रिंसिपल तरसेम भूटाल ने अपने संबोधन में विशाखी के सांस्कृतिक और ऐतिहासिक महत्व को समझाते हुए विद्यार्थियों को अपनी विरासत से जुड़ने की प्रेरणा दी। वहीं स्कूल चेयरमैन सतपाल इन्सां ने सभी को विशाखी पर्व की बधाई देते हुए विद्यार्थियों की प्रतिभा की सराहना की।

इस सफल आयोजन में विद्यालय के सभी शिक्षकों ने पूर्ण सहयोग प्रदान किया और कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस मौके पर समूह स्कूल स्टॉफ, बच्चों के अभिभावक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे और इस सांस्कृतिक आयोजन को आनंद पूर्वक मनाया। Jakhal News

Punjab: सेवा की मिसाल, डेरा सच्चा सौदा के जांबाज़ सेवादारों ने समाना की भीषण आग में दिखाया जज्बा बेम…