खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। रोहतक मार्ग पर स्थित बिरला इंटरनेशनल स्कूल (Kharkhoda) में बैसाखी के अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के द्वारा किया गया गया। 14 अप्रैल को संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर जयंती के उपलक्ष में डॉ भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर पुष्प अर्पित किए गए। मंच संचालन दसवीं कक्षा की छात्रा शैली, दीप्ति के द्वारा किया गया। आठवीं कक्षा की छात्रा ने बैशाखी पर्व पर कविता गायन कर सबको मुग्ध किया तो वही पर वंशिका दसवीं कक्षा की छात्रा ने अपने भाषण के माध्यम से इस पर्व को मनाने के तरीकों व रीति रिवाजों से सभी को अवगत कराया। नर्सरी कक्षा के बच्चों के ग्रुप डांस ने सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।
यह भी पढ़ें:– कल्पना चावला स्कूल में मनाया बैसाखी पर्व
नन्हें बच्चों का जोश वाकई में कबीले तारीफ था। (Ambedkar Jayanti) पहली तथा दूसरी कक्षा के छात्रों ने भी पंजाबी गीतों की धुन पर खूब नृत्य प्रस्तुतिकरण किया। चौथी कक्षा के छात्रों ने समूह गान गाया तो कक्षा छठी के छात्रों ने शानदार नृत्य किया। इस शुभ अवसर पर नर्सरी के उन बच्चों को भी पुरस्कृत किया गया जिनके 90% से ज्यादा नंबर थे। स्कूल प्रबंधक कुलदीप दहिया ने बच्चों के जोश व उनकी मेहनत की प्रसंशा करते हुए सभी को इस पर्व की बधाई दी। कार्यकारी अधिकारी सिकंदर दहिया ने भी बच्चों की हौंसला अफजाई की तथा उन्हें जीवन में कठिनायों से ना घबराकर उनका डटकर सामनाकरने का परामर्श दिया।
निर्देशक प्रवीण कुमार डागर ने भी बच्चों को डॉ भीमराव की तरह सफलता के मार्ग पर चलकर अपना लक्ष्य हासिल करने को कहा। प्राचार्य दिनेश शर्मा ने बताया कि बैसाखी पर्व (Baisakhi Festival) जहां हमारे हृदय में उमंग व उत्साह भरता है वहीं पर भीमराव अंबेडकर जैसे महापुरुष की याद भी दिलाता है। ऐसे ही महापुरुषों के अनुकरण करने से संसार में स्वर्णिम अक्षरों में नाम अंकित किया जा सकता है। अध्यापकों के प्रयासों की भी उन्होंने मुक्त कंठ से सराहना दी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।