बहाववाला पुलिस ने नशीली गोलियों सहित पति-पत्नी को दबोचा, तीन बाइक बिना दस्तावेज पकड़े

अबोहर। (सच कहूँ/सुधीर अरोड़ा) डीजीपी गौरव यादव के दिशा-निर्देशों पर असामाजिक तत्वों के खिलाफ जिला फाजिल्का पुलिस द्वारा सर्च अभियान चलाया गया था। जिसके तहत एसएसपी फाजिल्का अवनीत कौर सिद्धू के निर्देशों पर डीएसपी अबोहर सुखविंदर सिंह बराड़ के नेतृत्व में जहां थाना सिटी वन और खुईयांसरवर पुलिस ने संत नगर, ईदगाह बस्ती सहित अन्य मोहल्लों में सर्च अभियान चलाते हुए बिना दस्तावेज तीन मोटरसाइकिल बरामद किए गए थे। इसके अलावा सिटी वन पुलिस ने 6 ग्राम स्मैक सहित एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है। वहीं डीएसपी देहाती विभोर कुमार शर्मा के नेतृत्व में थाना बहाववाला पुलिस ने गांव हिम्मतपुरा में चैकिंग अभियान चलाया गया। जहां पुलिस ने 810 नशीली गोलियों समेत पति-पत्नी को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें:– हत्या करने आया युवक स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल फाजिल्का के हत्थे चढ़ा

डीएसपी अबोहर सुखविंदर सिंह बराड़ ने बताया कि थाना सिटी वन और खुईयांसरवर के प्रभारियों द्वारा क्षेत्र में बढ़ रही असामाजिक तत्वों की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए अभियान चलाया गया था। जिसके तहत आपाराधिक घटनाओं में शामिल लोगों के घरों में छापेमारी की गई थी। जिसमें पुलिस द्वारा घरों में खड़े वाहनों के दस्तावेजों की भी जांच की गई। अभियान के दौरान तीन मोटरसाइकिल ऐसे मिले हैं, जिनके मालिक दस्तावेज पेश नहीं कर पाए। इसलिए पुलिस द्वारा उक्त मोटरसाइकिल कब्जे में ले लिए है। पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस का ये अभियान आगे भी जारी रहेगा।

6 ग्राम स्मैक सहित एक व्यक्ति को पकड़ा

थाना सिटी वन पुलिस ने सूचना के आधार पर सीडफार्म पक्का में छापेमारी करते हुए पंजाब सिंह उर्फ पंजू पुत्र सतनाम सिंह वासी सीडफार्म को 6 ग्राम स्मैक सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी पंजाब सिंह स्मैक बेचने का आदि है और बेचने के फिराक में थे। जिसे पुलिस ने रंगे हाथों काबू कर लिया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।