Dera Sacha Sauda: सतगुरु से ओड़ निभा गई बादो देवी इन्सां

श्रद्धांजलि नामचर्चा 11 को कुस्सर में | Dera Sacha Sauda

खारियां (सच कहूँ न्यूज)। ब्लॉक रामपुरथेड़ी-चक्कां के गांव कुस्सर से डेरा सच्चा सौदा की कर्मठ सेवादार व ब्लॉक के 15 मैंबर जिम्मेवार श्रीराम इन्सां की माता बादो देवी इन्सां शनिवार को अपनी श्वासों रूपी पुंजी पूरी करके कुल मालिक के चरणों में सचखंड जा विराजी। उनके मरणोपरांत उनका शनिवार शाम को ही उनके पेतृक गांव सादेवाला में अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान काफी संख्या में ग्रामीण, साध-संगत व पारिवारिक सदस्य मौजूद रहे। सचखंडवासी बादो देवी के श्रद्धांजलि स्वरूप निमित नामचर्चा 11 जनवरी बुधवार को गांव कुस्सर में होगी। नामचर्चा का समय दोपहर 12 से 1 बजे का रखा गया है। (Dera Sacha Sauda)

परम पिता जी से ली थी गुरुमंत्र की अनमोल दात | Dera Sacha Sauda

सचखंंडवासी बादो देवी इन्सां ने परम पिता शाह सतनाम जी महाराज से गुरुमंत्र की अनमोल दात प्राप्त की थी। इसके पश्चात उन्होेंने अपने सचखंडवासी पति बिहारी लाल इन्सां के साथ मिलकर गांव में अपने परिवार सहित अन्य लोगों को डेरा सच्चा सौदा से जोड़ा। परिवार पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए मानवता भलाई कार्यो में हमेशा अग्रणी रहता है। वर्तमान में उनका एक बेटा ब्लॉक रामपुरथेड़ी-चक्कां ब्लॉक में 15 मैंबर जिम्मेवार की सेवा निभा रहा है। इसके अलावा उनकी पौते-पौतिया व बहुएं भी सेवा कार्य में जुटी हुई है। वह अपने पिछे दो बेटो व एक बेटी सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गई है। (Dera Sacha Sauda)