नई दिल्ली (एजेंसी)। स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी एवं ओलंपिक पदक विजेता सायना नेहवाल बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गयीं। सुश्री नेहवाल भाजपा महासचिव अरुण सिंह और अन्य नेताओं की उपस्थिति में पार्टी में शामिल हुईं। इस अवसर पर उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘आज बड़ा दिन है क्योंकि मैं एक ऐसी पार्टी में शामिल होने जा रही हूं जो गंभीरता से देश हित में काम कर रही है। मुझे खुशी है कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के लिए योगदान देने में सक्षम हो सकूंगी।
इस मौके पर उन्होंने देश में खेल को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री को विशेष तौर पर धन्यवाद दिया। दिल्ली विधानसभा चुनाव के करीब आने के साथ ही सुश्री नेहवाल के भाजपा में शामिल होने से पार्टी को महत्वपूर्ण ‘ब्रांड पावर’ मिला है। पार्टी विधानसभा चुनाव में जीत के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है। इससे पहले भाजपा 1998 में सरकार में थी।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।