-
69 करोड़ रुपये आएगी लागत
-
सैलानी ले सकेंगे पर्यटन का आनंद
फरीदाबाद (सच कहूँ न्यूज)। फरीदाबाद की सुप्रसिद्ध बडखल झील बहुत जल्द गुलजार होने वाली है। आने वाले 6 महीने के अंदर यह झील पहले की तरह पानी से लबालब हो जाएगी और यहां सैलानी फिर से इसकी सुंदर का लुत्फ उठा सकेंगे। स्मार्ट सिटी फरीदाबाद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी आईएएस डॉ. गरिमा मित्तल ने वीरवार को बताया कि बडखल लेक फरीदाबाद की पहचान है। सूरजकुंड मेले के साथ-साथ बड़खल झील को भी दुनिया में लोग पसंद करते हैं। इसे गुलजार करने के लिए हमने आईआईटी रुडकी से रिपोर्ट ली है और उनकी रिपोर्ट के आधार पर झील को गुलजार किया जाएगा। इस काम में लगभग 69 करोड़ रुपये का खर्चा आएगा। गौरतलब है कि हरियाणा में कुल 9 झील है जिनमें से बडखल लेक बड़ी और प्रमुख मानी जाती है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।