Bad Wheat Distributed: हनुमानगढ़। टाउन के वार्ड 39 स्थित उचित मूल्य की दुकान पर उपभोक्ताओं को खराब गेहूं का वितरण हो रहा है। मजबूरी में उपभोक्ता उचित मूल्य की दुकान से गेहूं नहीं ले जा रहे। वहीं डिपो होल्डर की मानें तो एफसीआई से इसी तरह की गेहूं सप्लाई की जा रही है। इसके खिलाफ शनिवार को उपभोक्ताओं ने डिपो पर एकत्रित होकर विरोध दर्ज करवाया। उपभोक्ता मोहम्मद मुस्लिम ने बताया कि वार्ड 39 स्थित उचित मूल्य की दुकान पर खराब गेहूं वितरित की जा रही है। ऐसी गेहूं बांटी जा रही है जो पशु भी न खाएं। Hanumangarh News
बांटी जा रही गेहूं में मिट्टी व कचरा निकल रहा | Hanumangarh News
बांटी जा रही गेहूं में मिट्टी व कचरा निकल रहा है। इसके अलावा उचित मूल्य दुकान पर उपलब्ध प्रत्येक कट्टे में निर्धारित मात्रा से करीब तीन किलोग्राम कम गेहूं है। इस कारण उन्हें भी निर्धारित मात्रा से कम गेहूं का वितरण किया जा रहा है। जब इस बारे में उचित मूल्य दुकानदार से बात की जाती है तो वे कहते हैं कि इसी तरह की गेहूं पीछे से सप्लाई हो रही है। मोहम्मद फारूक व दलीप कुमार ने कहा कि खराब गेहूं वितरण कर जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। वे इस तरह के गेहूं को घर ले जाकर क्या करेंगे। वे मजबूरी में खराब गेहूं उचित मूल्य दुकान से नहीं लेकर जा रहे।
उन्होंने मांग की कि प्रशासन इस तरफ ध्यान दे और साफ गेहूं वितरण के लिए उचित मूल्य दुकानदारों को पाबंद करे। वहीं डिपो होल्डर हबीब रहमान के अनुसार उचित मूल्य दुकान पर एफसीआई से इसी तरह की गेहूं उपलब्ध करवाई जा रही है। प्रत्येक कट्टे में गेहूं की मात्रा भी निर्धारित से कम है। ठेकेदार से बात की जाती है तो सुनवाई नहीं होती। उपभोक्ताओं की नाराजगी का उसे सामना करना पड़ता है। डिपो होल्डर ने कहा कि वह भी ठेकेदार से परेशान है और हार्ट का मरीज है। अगर वह फांसी खाकर मर गया तो इसके जिम्मेवार डीएसओ व ठेकेदार होंगे। Hanumangarh News
Rajasthan IPS, RAS Transfers: 53 आईएएस और 113 आरएएस अधिकारी बदले