चेताया : गलती को दूर नहीं किया तो पाँच को जड़ेंगे सीबीएलयू को जड़ेंगे ताला
भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय के वार्षिक कैलेंडर से पूर्व मुख्यमंत्री स्व. चौ. बंसीलाल(Ch. Bansilal) की फोटो हटाए जाने से गुस्साए छात्रों ने सेठी धनाना के नेतृत्व में वीरवार को सरकार के खिलाफ हल्ला बोलते हुए सीबीएलयू के वीसी कार्यालय का घेराव किया। इस दौरान भारी संख्या में जमा छात्रों ने सरकार व सीबीएलयू मुर्दाबाद के नारे लगाए।
इस दौरान छात्रों ने सीबीएलयू के वीसी को ज्ञापन सौंपा, जिसमें जारी किए गए कैलेंडर को रद्द करने तथा चौ. बंसीलाल(Ch. Bansilal) की फोटो लगाकर नया कैलेंडर जारी करने, कैलेंडर बनाने वाली कमेटी पर कार्रवाई किए जाने तथा कुलपति द्वारा सार्वजनिक तौर पर माफी मांगे जाने की मांग की। इस मौके पर सेठी धनाना ने कहा कि यदि पांच फरवरी तक कैलेंडर बदलवाकर उस पर चौ. बंसीलाल की फोटो नहीं लगी तथा लंबित परीक्षा परिणाम सहित छात्रों की अन्य समस्याएं दूर नहीं हुई तो वे पांच फरवरी को सीबीएलयू को ताला जड़ने का काम करेंगे।
इस अवसर पर यमन शर्मा, सोनू बामला, दीपेन ग्रेवाल बामला, अंकित, दिनेश, जयभगवान, मोहित घणघस, चिंटू लेघां, अपूर्व यादव, प्रीतम गोलागढ़, भोलू घणघस, आकाश, नीरज, मोहित, अमित गुज्जर, अमनदीप, अनेक छात्र पदाधिकारी मौजूद रहे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।