नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। दिल्ली के पूर्व मेयर फरहाद सूरी ने राजधानी में कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए शुक्रवार को कहा कि निजामुद्दीन थाने से चंद कदम की दूरी पर उनकी बहन की गाड़ी से लुटेरे बैग लेकर फरार हो गया और पुलिस अब तक कोई सुराग नहीं लगा सकी। सूरी ने आज यहां बताया कि मंगलवार को देर शाम करीब आठ बजे उनकी बहन सफदरजंग इनक्लेव से आ रही थी। लोधी रोड पर कार में कोई आवाज सुनाई दी जिसके बाद ड्राइवर ने निजामुद्दीन थाने से चंद कदम की दूरी पर नीला गुंबद के समीप कार रोककर देखने के लिए उतरा। गाड़ी रुकते ही मोटरसाइकिल सवार दो लोग आये और कार का दरवाजा खोलकर बैग लेकर फरार हो गया। बैग में एक लाख 75 हजार रुपये नकद के साथ-साथ डेविड कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्डआदि थे।
क्या है मामला
उन्होंने कहा कि घटना की सूचना तत्काल थाने में दी गई लेकिन पुलिस को अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। सबसे हैरान करने वाली बात यह है की इस संवेदनशील इलाके में जहां देश दुनिया के कोने-कोने से लोग हुमायुं मकबरा, सुंदर नर्सरी, निजामुद्दीन दरगाह और मरकज में आते हैं लेकिन यहाँ का सीसीटीवी काम नहीं कर रहा है। सीसीटीवी खराब होने की वजह से पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल पा रहा है। सूरी ने कहा कि एक तरफ केंद्र की भारतीय जनता पार्टी की सरकार राजधानी में कानून-व्यवस्था चौकस करने की दुहाई देती है और दूसरी केजरीवाल सरकार हर जगह सीसीटीवी लगाकर वाहवाही बटोर रही है। लेकिन शाम ढलते ही इस तरह की घटना दोनों सरकारों की पोल खोल रहे हैं। यह बहुत गम्भीर मामला है और इसे लेकर वह जल्द ही पुलिस कमिश्नर से मिलकर अपराधियों को पकड़ने की गुहार लगायेंगे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।