मेडिकल शोध के लिए किया शरीरदान
डबवाली (सच कहूँ न्यूज)। मेडिकल शोध कार्यों के लिए मरणोपरांत शरीरदान करने की मुहिम में गांव हैबुआना निवासी बचन कौर इन्सां का भी नाम शामिल हो गया है। 93 वर्षीय बचन कौर इन्सां की मृत्यु के उपरांत उनके परिजनों ने उनकी अंतिम इच्छानुसार पार्थिव शरीर को तीर्थक र महाविद्यालय मेडिकल कॉलेज मुरादाबाद (यूपी) भेजा।
वहीं उनके परिजनों माता बचन कौर के नेत्रदान के साथ-साथ एमएसजी ग्लोबल स्किन बैंक में उनकी स्किन भी दान करवाई गई। जानकारी मुताबिक ब्लॉक डबवाली के गांव हैबूआना निवासी बचन कौर इन्सां अपनी श्वास रूपी पूंजी पूरी करके मालिक के चरणों में जा विराजे। बचन कौर इन्सां पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रही थीं।
पूज्य गुरु जी के पावन वचनों पर अमल करते हुए किया नेत्र, स्किन व शरीरदान
पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन वचनों पर अमल करते हुए बचन कौर इन्सां ने जीते जी प्रण लिया हुआ था कि मरणोपरांत मेडिकल शोध कार्य हेतु शरीरदान, नेत्रदान व स्किन दान करेंगे। उनकी अंतिम इच्छा को पूर्ण करते हुए उनके पुत्रों मक्खन सिंह इन्सां व बलवंत सिंह इन्सां ने नेत्रदान सेवा समिति सदस्यों से संपर्क कर शरीरदान करवाया।
उधर, नेत्रदान उत्सर्जित करने के लिए डेरा सच्चा सौदा के माता करतार कौर इंटरनेशनल आई बैंक की टीम पहुंची। इस दौरान उनकी पुत्री हरबंस कौर, सीता देवी, छिन्द्र कौर इन्सां के अलावा पुत्रवधुओं ने कंधा देकर समाज के लिए एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।