पं. जवाहर लाल नेहरू बाल साहित्य अकादमी का वार्षिक समारोह संपन्न |
- 9 सम्मान, 16 पुरस्कारों का वितरण, मंच मिलने पर खिले बाल साहित्यकारों के चेहरे, बच्चों ने बांधा समां
- नौनिहाल के तहत जेकेके के संयुक्त तत्वावधान में आयोजन | Jaipur News
जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। पं. जवाहर लाल नेहरू बाल साहित्य अकादमी की ओर से बुधवार को सम्मान व पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। अकादमी का पहला राष्ट्र स्तरीय पं. नेहरू शिखर सम्मान भोपाल के ख्यात साहित्यकार पीयूष बबेले को प्रदान किया गया। अकादमी की ओर से बाल साहित्य लेखन के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान प्रदान करने के लिए 9 सम्मान, 16 पुरस्कारों का वितरण किया गया। Jaipur News
इसी के साथ अकादमी द्वारा प्रकाशित करवाई गयी 57 पुस्तकों का लोकार्पण भी हुआ। राजस्थान लघु उद्योग निगम के अध्यक्ष डॉ. राजीव अरोड़ा मुख्य अतिथि रहे वहीं कला एवं संस्कृति विभाग की प्रमुख शासन सचिव श्रीमती गायत्री राठौड़ ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस अवसर पर अकादमी के चेयरमैन इकराम राजस्थानी, उपाध्यक्ष बुलाकी शर्मा, सचिव राजेन्द्र मोहन शर्मा, वरिष्ठ साहित्यकार फारूक आफरीदी, सत्यदेव संवितेन्द्र, प्रो. सतीश राय, जवाहर कला केन्द्र की अति. महानिदेशक प्रियंका जोधावत समेत अन्य गणमान्य लोग, साहित्यकार व कला प्रेमी मौजूद रहे। Jaipur News
बाल कलाकार अक्षत सोनी व हिमाक्षी सोनी ने बांसुरी की जुगलबंदी पेश की
समारोह कई आकर्षणों को अपने में समेटे हुए नज़र आया। रंगायन सभागार के बाहर अकादमी व भोपाल की इकतारा संस्था की सहभागिता में आयोजित पुस्तक और पोस्टर प्रदर्शनी मानों आगंतुकों का स्वागत कर रही हो। यहां बच्चों से जुड़ी लगभग 260 किताबों व 150 रंग—बिरंगे रचनात्मक पोस्टर्स को संजोया गया। दिव्य दृष्टि बच्चों की भजन प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम का आगाज हुआ। नौनिहाल के तहत जवाहर कला केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में हुए कार्यक्रम में बाल कलाकार अक्षत सोनी व हिमाक्षी सोनी ने बांसुरी की जुगलबंदी पेश की ध्रुव सोनी ने की—बोर्ड पर संगत की।
सभी अतिथियों के मंच साझा करने के बाद सम्मान का सिलसिला शुरू हुआ। पीयूष बबेले को राष्ट्र स्तरीय पं. नेहरू शिखर सम्मान से नवाजा गया। पीयूष बबेले ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अकादमी पूरे देश में बाल साहित्य के लिए काम करने वाली अग्रणी संस्था बनकर उभरी है, अकादमी की ओर से भावी भारत के बीच सच्चे ज्ञान का प्रचार—प्रसार किया जा रहा है। Jaipur News
राजस्थान के वरिष्ठ बाल साहित्यकार स्व. मनोहर वर्मा सम्मान जगदीश प्रसाद शर्मा गिलूण्ड को तथा स्व. लक्ष्मी नारायण रंगा सम्मान डॉ. आईदान सिंह भाटी को प्रदान किया गया। वहीं बाल साहित्यकार तनव को लक्ष्मी कुमारी चूंडावत बाल साहित्य पुरस्कार, दीनदयाल शर्मा हनुमानगढ़, डॉ. भैंरू लाल गर्ग भीलवाड़ा, डॉ. आनन्द प्रकाश त्रिपाठी लाड़नू, प्रभात सवाईमाधोपुर, तरूण दाधीच उदयपुर, डॉ. कृष्ण कुमार आशु गंगानगर को बाल साहित्य मनीषी सम्मान से नवाजा गया। इसी के साथ अजय शर्मा की केनिशा ए बोर्न फाइटर, पारस चन्द जैन की सरस बाल कविताएं, श्यामा शर्मा की पक्षियों को पहचाने, टीना शर्मा ‘माधवी’ की बिल्लीपुर का वीर, बुनियादी जहीन की हिन्दुस्तानी बच्चे समेत 57 किताबें जिन्हें अकादमी की ओर से प्रकाशित करवाया गया है उनका विमोचन किया गया। Jaipur News
पिता बच्चों को पढ़ने और लिखने को प्रेरित करें | Jaipur News
चेयरमैन इकराम राजस्थानी ने कहा कि अकादमी बचपन को संवारने का काम कर रही है। देशभर में बच्चों को समर्पित यह एकमात्र अकादमी है जो पं. जवाहर लाल नेहरू, गांधी के सिद्धांतों को साथ लेकर आगे बढ़ रही है। बाल साहित्य प्रकाशन के साथ ही भविष्य में बाल मेला, बच्चों की फिल्म निर्माण समेत अन्य गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। डॉ. राजीव अरोड़ा ने कहा कि अकादमी ने उल्लेखनीय कार्य करते हुए बच्चों के लिए प्रामाणिक साहित्य तैयार किया है, माता—पिता की जिम्मेदारी है कि वे बच्चों को पढ़ने और लिखने को प्रेरित करें। श्रीमती गायत्री राठौड़ ने कहा कि बच्चे मोबाइल की दुनिया से बाहर निकलकर किताबों और कला की ओर रुख करें तो बेहतर भारत का निर्माण हम कर पाएंगे।
वरिष्ठ साहित्यकार फारूक आफरीदी ने कहा कि मुख्यमंत्री की पहल के रूप में तैयार अकादमी पूरे देश के लिए उदाहरण का काम कर रही है। कार्यक्रम का संचालन कर सफल अंजाम तक पहुंचाने वाले अकादमी सचिव राजेन्द्र मोहन शर्मा ने कहा कि अकादमी ने पुस्तक प्रकाशन कर न केवल नए लेखकों को मंच दिया है बल्कि वरिष्ठ साहित्यकारों के नाम पर पुरस्कार वितरण कर अनुभव को भी सम्मान दिया है, अकादमी का दायरा राष्ट्रस्तरीय है और बच्चों के लिए संकल्पबद्ध होकर काम कर रही है। Jaipur News
यह भी पढ़ें:– Annapurna Food Packet Scheme : मुख्यमंत्री ने की दुकानदारों की मौज !