Babbar Khalsa Terrorist Arrested: लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कौशांबी से आज गुरुवार की सुबह बब्बर खालसा के सक्रिय आतंकवादी को गिरफ्तार किया गया है, जिसके तार इंटरनेशनल और आईएसआई मॉड्यूल से जुड़े बताए गए हैं। इस आतंकवादी की पहचान लाजर मसीह के रूप में हुई है। उसे यूपीएसटीएफ और पंजाब पुलिस ने जॉइंट आॅपरेशन में गिरफ्तार किया है। Terrorist Arrested
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (यूपी विशेष कार्य बल, कानून एवं व्यवस्था) अमिताभ यश के अनुसार आतंकवादी की गिरफ्तारी गिरफ्तारी अभियान के तहत कौशांबी जिले के कोखराज थाना क्षेत्र से हुई है। बब्बर खालसा इंटरनेशनल और आईएसआई मॉड्यूल के सक्रिय आतंकवादी लाजर मसीह पुत्र कुलविंदर पंजाब के अमृतसर जिले का निवासी है। उसका परिवार गांव कुरलियान पोस्ट-माकोवल, थाना रामदास में रहता है। आतंकी की गिरफ्तारी गुरुवार सुबह लगभग 3:20 बजे हुई है। पता चला है कि आतंकी बब्बर खालसा इंटरनेशनल के जर्मन-आधारित मॉड्यूल के प्रमुख स्वर्ण सिंह उर्फ जीवन फौजी के लिए काम करता है। इतना ही नहीं, आतंकी के पाकिस्तान के आईएसआई के साथ संपर्क का भी खुलासा हुआ है।
तलाशी के दौरान आतंकी के पास से तीन हैंड ग्रेनेड, दो डेटोनेटर, एक विदेशी पिस्टल समेत दो हथियार बरामद किए गए हैं। साथ ही विदेश निर्मित सफेद विस्फोटक भी बरामद हुआ है। इसके अलावा उसके पास से गाजियाबाद के पते का आधार कार्ड और बिना सिम कार्ड वाला एक मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है। Terrorist Arrested
BJP MLC Mohit Beniwal: मुजफ्फरनगर का नाम बदलने की कवायद हुई तेज!