Baba Siddique Murder Case: बाबा सिद्दीकी की हत्या के तार कैथल से जुड़े, 3 हमलावरों में एक कैथल जिले का रहने वाला

Kaithal News
Kaithal News: गांव में गुरमेल का घर

कैथल (सच कहूं/कुलदीप नैन)। Baba Siddique Murder Case News: महाराष्ट्र के मुंबई में हुई एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से ही राज्य की कानून व्यवस्था पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। गौर करने वाली बात है कि बाबा सिद्दीकी को सरकार की ओर से Y-सिक्योरिटी मिली हुई थी, लेकिन फिर भी हमलावरों ने उनकी हत्या कर दी। वहीं जैसे जैसे जांच आगे बढ़ रही है वैसे वैसे आगे से आगे कड़ियां जुड़ रही है। बाबा सिद्दीकी की हत्या के तार अब हरियाणा के कैथल से भी जुड़ रहे है। Kaithal News

क्योंकि जिन 3 हमलावरों ने हत्या की घटना को अंजाम दिया है उनमें से एक हमलावर हरियाणा राज्य के कैथल जिले का रहने वाला गुरमेल सिंह है। गुरमेल कैथल जिले के नरड गांव का रहने वाला है।

2019 में रखा था अपराध की दुनिया में कदम | Kaithal News

गुरमेल ने 31 मई 2019 को उसने कैथल के रुद्री मंदिर के पास दोस्त के भाई की बर्फ के सुए से 52 वार करके हत्या कर दी थी। जिसके बाद उसे अरेस्ट कर लिया गया। पुलिस ने उसे कैथल जेल भेज दिया। जेल में सुधरने की जगह वह गैंगस्टर लॉरेंस के गुर्गों के संपर्क में आ गया। जब उसे जमानत मिली और वह बाहर आया तो गांव में ज्यादा दिन नहीं रुका। वह मुंबई चला गया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक लॉरेंस के गुर्गों ने ही उसे मुंबई बुलाया था। ग्रामीणों के मुताबिक गुरमेल के पिता की मौत हो चुकी है। गांव वालों के मुताबिक वह करीब 6 महीने पहले गांव आया था। हालांकि उसके बाद से फिर नहीं लौटा।

दादी ने कहा गुरमेल मर चुका है हमारे लिए

नरड़ निवासी गुरमेल की दादी फुल्ली देवी ने बताया कि गुरमेल हमारे नाम का मर चुका है और हम उसके नाम के मर चुके। हम तो उसे 10-11 साल पहले परिवार से बेदखल कर चुके हैं। वह तीन चार महीने से घर नहीं आया है। हमें नहीं पता कि वो कहां पर गया है, हमें कुछ बता कर थोड़े ही गया है। हमारे पास नंबर नहीं, वह कभी फोन नहीं करता जब वो घर आया था, वो उससे नहीं मिली। वो तब कूड़ा डालने के लिए गई हुई थी। न तो हमारे पास उसका कोई फोन नंबर है, न ही वो कभी हमें फोन करता है। मैं अपने 12-13 साल के पोते के साथ रहती हूं। गुरमेल को यहां 4 महीने से गांव में नहीं आया है। Kaithal News

यह भी पढ़ें:– अपहरण कर हत्या करने के मामले में दो आरोपियों गिरफ्तार