बेंगलुरू। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने अपने पद से इस्तीफा देने का संकेत दिये हैं। मुख्यमंत्री के रूप में दो साल का कार्यकाल पूरा करने जा रहे येदियुरप्पा ने गुरुवार को यहां सवाददाताओं से कहा , “मैं इस महीने की 25 तारीख को अपने दो साल पूरे कर रहा हूं और शीर्ष पार्टी नेताओं के आदेशों के पालन के लिए प्रतिबद्ध हूं।”
येदियुरप्पा ने कहा कि बुजुर्ग होने के बावजूद उन्हें राज्य का मुख्यमंत्री बनाया गया और इसके लिए वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के शुक्रगुजार हैं। उन्होंने कहा , “ मैं आगामी दिनों में पार्टी संगठन की मजबूती के लिए काम करुंगा।” मुख्यमंत्री ने कहा कि पार्टी की प्रदेश इकाई में कुछ वर्ग उनकी बढ़ती उम्र और प्रशासन में उनके पारिवारिक सदस्यों के कथित हस्तक्षेप का हवाला देते हुए सत्ता के नेतृत्व में बदलाव की मांग कर रहे हैं। येदियुरप्पा(78) ने अपने समर्थन के लिए लिंगायत समुदाय के प्रति आभार जताया है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।