NCET 2025: आईआईटी में होगी बीएड की पढ़ाई, प्रदेश की 350 सीटों पर मिलेगा दाखिला

NCET 2025
NCET 2025: आईआईटी में होगी बीएड की पढ़ाई, प्रदेश की 350 सीटों पर मिलेगा दाखिला

B.Ed Admission: ऑनलाइन आवेदन 31 मार्च तक

श्रीगंगानगर, बीते दिनों होली के त्योहार, अवकाश और अन्य कारणों के चलते नेशनल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट हेतु आवेदन नहीं कर पाए विद्यार्थियों के लिए खुशखबर है। दरअसल एनटीए ने एनसीईटी के आवेदन (NCET Application) की तिथि को 16 मार्च से बढ़ाकर 31 मार्च कर दिया गया है। NCET 2025

बता दें कि आईआईटी और एनआईटी जैसे देशभर के 64 केंद्रीय संस्थानों से 4 वर्षीय बीएससी बीएड, बीए बीएड, बीकॉम बीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु पात्रता परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन जारी हैं। इस प्रवेश परीक्षा को उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थी देश भर में आईआईटी, एनआईटी, आरआईई जैसे संस्थानों से 4 वर्षीय बीएड कोर्स कर सकेंगे। इसके लिए इस वर्ष 12वीं की परीक्षा में सम्मिलित हुए तथा 12वीं उत्तीर्ण विद्यार्थी हिस्सा ले सकते हैं। गौरतलब है कि नेशनल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (एनसीईटी) एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है, जो स्कूल शिक्षा विभाग के तहत भारत सरकार की एक वैधानिक संस्था, नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन की ओर से नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित की जाती है।

1200 रुपए तक आवेदन शुल्क | NCET 2025

इसमें आवेदन हेतु सामान्य श्रेणी के लिए 1200 रुपए ओबीसी, ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए 1000 रुपए तथा एससी,एसटी व दिव्यांग श्रेणी के लिए 650 रुपए शुल्क निर्धारित किया गया है। जबकि परीक्षा का आयोजन एनटीए द्वारा पूरे देश के 178 शहरों में किया जाएगा। जिसमें राज्य से 10 शहर शामिल हैं। इनमें अजमेर, अलवर बीकानेर, हनुमानगढ़, जयपुर, जोधपुर, कोटा, सीकर, उदयपुर तथा गंगानगर जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए जायेंगे।

13 भाषाओं सहित 4 भागों में होगा पेपर

इस प्रवेश परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र कुल चार भागों में बंटा होगा पहले भाग में भाषा से संबंधित 46 प्रश्न पूछे जाएंगे, जिसमें से 40 सवाल हल करने होंगे। दूसरे में विषय वस्तु के 84 में से 75 प्रश्न करने होंगे। तीसरे भाग में सामान्य ज्ञान से 28 प्रश्न आएंगे, जिसमें से 25 प्रश्नों का जवाब देना होगा। जबकि चौथे भाग में टीचिंग एप्टीट्यूड से 23 प्रश्न पूछे जाएंगे, इसमें से प्रश्न 20 प्रश्न हल करने होंगे।परीक्षा का आयोजन 13 अलग-अलग भाषाओं में किया जाएगा।

यूं रहेगा सीटों का गणित, संस्थान कोर्स सीटों की संख्या

आरआईई,अजमेर बीए बीएड 50
आरआईई,अजमेर बीएससी बीएड 100
सेंट्रल यूनिवर्सिटी, किशनगढ़ बीएससी बीएड 50
आईआईटी, जोधपुर बीएससी बीएड 50
केंद्रीय संस्कृत विद्यालय,जयपुर बीए बीएड 100

2 शिफ्ट में होगा पेपर | NCET 2025

“एनसीईटी-2025 के ऑनलाइन आवेदन ncet2025.ntaonline.in पर 31 मार्च रात 9 बजे तक जारी हैं। सीबीटी मोड पर होने वाली इस परीक्षा में एमसीक्यू प्रकार के कुल 181 प्रश्न पुछे जाएंगे। इसमें से विद्यार्थी को 160 हल करने होंगे। 29 अप्रेल को 2 शिफ्ट में होने वाली इस परीक्षा की अवधि 180 मिनट रहेगी।”
-भूपेश शर्मा, जिला समन्वयक, विद्यार्थी परामर्श केंद्र,श्रीगंगानगर

Body Donation: डेरा सच्चा सौदा अनुयायियों की मृत देह भी मानवता सेवा में समर्पित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here