गैंगस्टर कुलवीर नरुआणा के घनिष्ठ मित्र था मृतक
भवानीगढ़। (सच कहूँ/विजय सिंगला) संगरुर-पटियाला मुख्य मार्ग पर कालाझाड़ टोल प्लाजा पर हुई सड़क दुर्घटना में तलवंडी साबो के कांग्रेसी पार्षद अजीज खान की मौत हो गई। सुबह करीब तीन बजे हुई इस दुर्घटना में अजीज खान का एक साथी और गनमैन भी गंभीर रुप से जख्मी हुए हैं। दोनों को पटियाला के राजिंदरा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जानकारी के अनुसार नगर पंचायत तलवंडी साबो के पूर्व उपप्रधान और मौजूदा पार्षद अजीज खान अपनी स्कार्पियो गाड़ी में तलवंडी साबो से पटियाला की तरफ जा रहे थे।
जब उनकी गाड़ी कालाझाड़ टोल प्लाजा के पास पहुंची तो घनी धुंध और टोल प्लाजा में रोशनी का प्रबंध नहीं होने के कारण उनकी स्कार्पियो गाड़ी वीआइपी लेन से गुजरते समय वहां बने हादसे में अजीज खान सहित तीनों लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गए। तीनों को तुरंत पटियाला के राजिंदरा अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने अजीज खान को मृत घोषित कर दिया, जबकि उसका गनमैन व एक साथी की हालत गंभीर बनी हुई है।
चौकी कालाझाड़ के एएसआइ निर्भय सिंह ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है। उधर, इलाके के लोगों का कहना है कि टोल प्लाजा के पास रोशनी का उचित प्रबंध नहीं होने के कारण यहां पहले भी दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। तलवंडी साबो के एसएचओ गुरदीप सिंह ने बताया कि अजीज खान के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं और वह गैंगस्टर कुलवीर नरुआणा का करीबी रहा है। अजीज खान हाल ही में तब सुर्खियों में आया, जब उसने एक प्रेसवार्ता कर लारेंस बिश्नोई गैंग पर आरोप लगाया था कि सिद्धू मूसेवाला को मारने से पहले गैंगस्टर उसकी हत्या करने के लिए तलवंडी साबो भेजे गए थे। उसे पंजाब सरकार ने सुरक्षा मुहैया कराई थी, जबकि उसने आधा दर्जन प्राइवेट गनमैन भी रखे हुए थे। अजीज खान के पिता नसीब खान पुलिस विभाग में कार्यरत हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।