Ayushman Yojana: इस योजना ने बचाई एक महिला की जिंदगी, हुआ मुफ्त ऑपरेशन! जानें क्या है ये योजना!

Ayushman Yojana

Ayushman Bharat Scheme: वसई, (एजेंसी)। आयुष्मान भारत योजना किसी भी जरूरतमंद की जिंदगी बचाने में कारगर साबित हो सकती है, यह साबित हुआ एक महिला को मिलने वाली नि:शुल्क चिकित्सा सेवाओं से, जहां इन सेवाओं की बदौलत एक महिला की जिंदगी बच गई। जानकारी के अनुसार वसई के प्लैटिनम हॉस्पिटल में आयुष्मान भारत कार्ड धारकों को बाईपास सर्जरी, न्यूरोलॉजिकल सर्जरी, आथोर्पेडिक सर्जरी, और अन्य मेडिकल उपचार पूरी तरह से निशुल्क प्रदान किया जाता है। इस अस्पताल में एक साल में अब तक 30 से ज्यादा मरीजों का फ्री में इलाज किया जा चुका है। Ayushman Yojana

बाईपास सर्जरी से लेकर न्यूरोलॉजिकल सर्जरी, आर्थोपेडिक सर्जरी तक होती है फ्री

जानकारी अनुसार आयुष्मान भारत योजना के कार्ड धारकों का उक्त हॉस्पिटल में पूरी तरह मुफ्त में इलाज किया जाता है। आयुष्मान कार्डधारकों को बाईपास सर्जरी से लेकर न्यूरोलॉजिकल सर्जरी, आर्थोपेडिक सर्जरी और अन्य प्रकार के मेडिकल उपचार भी निशुल्क उपलब्ध कराए जाते हैं। क्योंकि आयुष्मान भारत योजना का उद्देश्य गरीब और जरूरतमंद लोगों को उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा सेवाएं प्रदान करना है। इस योजना के तहत, जिन लोगों के पास आयुष्मान कार्ड है, उन्हें पूरे देश में हजारों अस्पतालों में मुफ्त इलाज की सुविधा मिलती है।

प्लैटिनम हॉस्पिटल में बाईपास सर्जरी कराने वाली अमिता परब ने जानकारी देते हुए बताया कि मैं बीमार थीं और इलाज के लिए जब डॉक्टर के पास गईं तो डॉक्टर ने कहा कि ऑपरेशन करना पड़ेगा। इसके बाद आयुष्मान कार्ड के जरिए मेरा ऑपरेशन हुआ और अब मैं बिल्कुल ठीक हूं।

महिला के पति अरविन्द परब ने बताया कि मेरी पत्नी अंबिका को कुछ समय से छाती में दर्द और तकलीफ हो रही थी, इसलिए मैंने डॉक्टर के पास जाकर रिपोर्ट लिया। रिपोर्ट में ब्लॉकेज पाया गया। इसके बाद मैं आयुष्मान योजना के तहत अस्पताल गया और वहां ऑपरेशन करवाया। ऑपरेशन सफल रहा और अब उनकी तबीयत ठीक है। इस योजना के लिए मैं सरकार का बहुत आभारी हूं। Ayushman Yojana

Jaipur Tanker Blast News: मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री एवं चिकित्सा मंत्री ने लिया एस एम एस अस्पताल प…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here