प्रयागराज। अयोध्या राम जन्मभूमि के पास हुए आतंकी हमले के मामले में कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है। चार दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है और बीस-बीस हजार का जुमार्ना भी लगाया गया है। एक आरोपी मोहम्मद अजीज को कोर्ट ने बरी कर दिया है। स्पेशल जज एससी-एसटी दिनेश चन्द्र ने ए सजा सुनाई है। साल 2005 में ए आतंकी हमला हुआ था।
आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा द्वारा कराए गए इस हमले में पांच आतंकवादी और एक टूरिस्ट गाइड समेत सात लोग मारे गए थे, जबकि हमले में सीआरपीएफ व पीएसी के सात जवान गंभीर रूप से जख़्मी हुए थे। सुरक्षा कारणों से इस मामले का फैसला प्रयागराज की नैनी सेन्ट्रल जेल में बनाई गई अस्थाई अदालत में सुनाया गया। हमले की जांच कर रही टीम ने इस मामले में पांच आतंकियों को गिरफ्तार किया था।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।