अयोध्या विवाद: पीस पार्टी ने दायर की क्यूरेटिव याचिका

Ayodhya dispute: Peace Party filed curative petition

सुप्रीम कोर्ट ने 12 दिसम्बर को सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया था | Curative Petition

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। अयोध्या विवाद में पहली क्यूरेटिव पिटीशन (संशोधन याचिका)  (Ayodhya dispute: Peace Party filed curative petition) मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई।

याचिकाकर्ता ने कहा है कि इस मामले में फैसला आस्था के आधार पर लिया गया था।

19 पुनर्विचार याचिकाएं दायर की गई थी

गौरतलब है कि तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय संविधान पीठ ने नौ नवंबर 2019 को अयोध्या मामले में अपना फैसला सुनाया था, जिसके खिलाफ 19 पुनर्विचार याचिकाएं दायर की गई थी।उच्चतम न्यायालय ने गत 12 दिसंबर को सभी पुनर्विचार याचिकाओं को खारिज कर दिया था। इस मामले में पुनर्विचार याचिका खारिज होने के बाद पीस पार्टी के डॉक्टर अयूब ने क्यूरेटिव पिटीशन दायर की है।

याचिकाकर्ता ने दोबारा विचार की मांग की |

Curative Petition

याचिका में डॉ अय्यूब ने मांग की है कि फैसला आस्था के आधार पर लिया गया है और इसपर विचार करने की जरूरत है। बता दें कि पीस पार्टी ने रिव्यू पिटिशन भी दाखिल किया था। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ ही कई मुस्लिम पक्षकारों ने सुप्रीम कोर्ट में रिव्यू पिटिशन डाली थी। आॅल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने फैसले के खिलाफ याचिका दायर की, वहीं निमोर्ही अखाड़े ने भी अपनी कुछ मांगों को लेकर रिव्यू पिटिशन दाखिल की थी।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।