बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत रैली निकाल किया जागरूक

Fatehabad News
Jakhal News: बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत रैली निकाल किया जागरूक

बच्चियों की सुरक्षा के लिए सरकार पूर्णरूप से गंभीर: जोगिंद्र कौर

जाखल (सच कहूँ/तरसेम सिंह)। Jakhal News: हमें अपनी बेटियों पर बेटों की तरह गर्व होना चाहिए। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान व बच्चियों की सुरक्षा के लिए सरकार पूर्णरूप से गंभीर है। हमें बच्चियों के जन्म दिवस पर लड़कों की तरह ही कुंआ पूजन कर पूरे हर्ष उल्लास के साथ मनाना चाहिए। यह बात महिला एवं बाल विकास की सीडीपीओ जोगिंद्र कौर व सुपरवाइजर ऊषा बजाज ने सयुक्त रूप से गांव म्योंद कलां में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम के दौरान उपस्थित महिलाओं को कहे। इसके बाद गांव में बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ अभियान के तहत जागरूकता रैली भी निकाली गई। जिसमे आगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के अलावा ग्रामीण महिलाओं ने भी भाग लिया। Fatehabad News

सीडीपीओ जोगिंद्र कौर ने कहा कि विभाग द्वारा बच्चियों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है। महिलाएं हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बने इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान का लक्ष्य लड़कियों के साथ होने वाले भेदभाव को दूर करना और उनके प्रति लोगों की नकारात्मक मानसिकता में बदलाव लाना है। लड़कियों के जन्म और उनके बेहतर भविष्य के लिए समुदायों को प्रेरित करना, ताकि वह अपने खुद के विकास की दिशा में काम कर सके। इस मौके पर ऊषा बजाज ने विभाग द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, पोषण अभियान, आपकी बेटी हमारी बेटी स्कीम के बारे में विस्तार से बताया। Fatehabad News

उन्होंने सभी से अपील की कि वे आंगनबाड़ी केंद्र के संपर्क में रहें ताकि विभाग द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक मिल सके। उन्होंने उपस्थित महिलाओं को विभाग द्वारा चलाई जा रही प्री स्कूल एजुकेशन के बारे भी समझाया। अंत में सहयोगी महिलाओं को जल पान भी करवाया गया। इस मौके पर सीमा कौर, रानी कौर, हरभजन कौर एएनएम, व हेल्पर परमजीत कौर, दुर्गा देवी, छिद्र कौर, परमेश्वरी के अलावा आशा वर्कर कमलजीत ने भाग लिया। Fatehabad News

यह भी पढ़ें:– Stock Market: लगातार पांचवें दिन भी गिरा शेयर बाजार