अभिभावकों की जागरूकता से संवरता है छात्रों का भविष्य

Mirapur
Mirapur अभिभावकों की जागरूकता से संवरता है छात्रों का भविष्य

मीरापुर। (सच कहूं/कोमल प्रजापति) कस्बे के ज्ञानस्थली पब्लिक स्कूल में अभिभावक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें जागरूक अभिभावकों को सम्मानित किया गया। विद्यालय के चेयरमैन बी.पी. सिंह ने कहा कि छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए अभिभावकों का जागरूक होना आवश्यक है। इससे न केवल विद्यार्थियों का भविष्य संवरता है, बल्कि समाज को भी नई दिशा मिलती है।

कार्यक्रम की शुरुआत में छात्राओं अनन्या, आरध्या और मनस्वी ने अभिभावकों का तिलक कर स्वागत किया। विद्यालय चेयरमैन बी.पी. सिंह, शिक्षाविद् पं. कीर्तिभूषण शर्मा, पूर्व चेयरमैन नवीन सैनी, वरिष्ठ व्यापारी ब्रजभूषण अग्रवाल, राहुल शर्मा व प्रधानाचार्य दीपक कुमार धीमान ने दीप प्रज्ज्वलन कर और विद्यालय संस्थापक रामदास हेवा एवं मनकौर के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विद्यालय के विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।

विद्यालय प्रबंधन द्वारा सैकड़ों जागरूक अभिभावकों को स्मृति चिन्ह भेंट कर प्रोत्साहित किया गया। इसके साथ ही हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले लगभग 70 छात्र-छात्राओं को मनकौर मेमोरियल एकेडमिक एक्सीलेंस स्कॉलरशिप देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा, शैक्षिक सत्र के दौरान बाहरी संस्थाओं द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले लगभग 80 छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया। विद्यालय निदेशक रोहित सिंह ने इस अवसर पर सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन विदिशा, अलका, हरमन, खुशी, अवनी, नित्या, भूमिका, धारिया, राघव और मानव ने किया। इस मौके पर डॉ. विकास कुमार, कमल गोयल, अरुण शर्मा, ऋतुमोहन, विकास गोयल, राघव रस्तोगी, विभौर डागा, सतीश गंगपुरी, नलिन वर्मा, पंकज कपासिया, हिमांशु वर्मा, वासुदेव शर्मा, आफताब मेवाती, दीपक कृष्णात्रेय, पूर्व विधायक सुरेश चंद तितोरिया और कोमल प्रजापति सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में मीनाक्षी अरोड़ा, अमित कुमार धीमान, ज्योति, सुगंध भट्ट, जतिन कोहली, रितु नंदवानी, सुमिति, आयुषी, रजनी, सोनिया सैनी और अंकित सक्सेना का योगदान सराहनीय रहा।