महिला एवं बाल सुरक्षा को लेकर किया जागरूक

Kairana News
Kairana News: महिला एवं बाल सुरक्षा को लेकर किया जागरूक

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: मंगलवार को एसपी शामली रामसेवक गौतम के निर्देशानुसार व एएसपी शामली के मार्गदर्शन में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग की टीम ने प्रभारी निरीक्षक देशराज सिंह के नेतृत्व में कस्बे में विभिन्न स्थानों पर अभियान चलाया। इस दौरान मानव तस्करी से बालकों एवं किशोर श्रमिकों के बचाव व पुनर्वास, बालश्रम व भिक्षावृत्ति पर अंकुश लगाने, बचपन बचाओ आंदोलन, मानव तस्करी व बाल विवाह आदि पर रोकथाम के तहत लोगों को जागरूक किया गया। Kairana News

टीम ने कस्बे के बस अड्डों, मुख्य चौराहों, होटल व ढाबों, वर्कशॉप के मालिकों को चेतावनी दी कि किसी भी दशा में 18 वर्ष से कम उम्र के बालकों को काम पर न रखा जाए। ऐसा करना दंडनीय अपराध है। साथ ही, आमजन को आपातकाल सहायता हेतु शासन एवं प्रशासन द्वारा जारी टोल फ्री हेल्पलाइन नम्बरों के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान कोटपा अधिनियम के तहत दो दुकानों से 300 रुपये का जुर्माना भी वसूल किया गया। टीम में एसआई रामेश्वर दयाल, हेड कॉन्स्टेबल विजय पाल सिंह व अनिल कुमार आदि मौजूद रहे। Kairana News

यह भी पढ़ें:– स्वयं सहायता समूहों को 33.60 लाख रुपये के चेक वितरित