बिलासपुर/यमुनानगर (सच कहूँ न्यूज)। Bilaspur News: तीर्थराज श्री कपाल मोचन मेला में प्रशासन द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी में लोगों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य से संबंधी जानकारी देने के साथ-साथ उन्हें डेंगू जैसे रोगों के बारे में भी जागरूक किया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाई गई स्टॉल पर एएनएम रजविन्दर कौर तथा काउंसलर राकेश कुमार द्वारा डेंगू, एचआईवी, एड्स एवं टीबी के बारे में जागरूक किया गया। डेंगू व चिकनगुनिया फैलाने वाला ऐडीज मच्छर दिन में काटता है व रुके हुए साफ पानी में ही पनपता है। Yamunanagar News
एएनएम कौर ने बताया कि अकस्मात तेज बुखार, सिर में तेज दर्द, मांसपेशियों तथा जोड़ों में दर्द होना, आंखों के पीछे दर्द होना जो कि आंखों को घुमाने से बढ़ता है। उन्होने बताया कि डेंगू बुखार की रोकथाम सरल, सस्ती और बेहतर है। जरूरत है कुछ सामान्य उपायों का प्रयोग करने का। जिनमें एडीज मच्छरों का प्रजनन (पनपना) रोकने के साथ उनके काटने से बचाव करना। एएनएम रजविन्द्र कौर ने बताया कि इनमें से कोई भी लक्षण होने पर तुरंत अपने नजदीकी चिकित्सा केन्द्र एवं सरकारी अस्पताल में खून की जांच करवाएं। चिकित्सक की सलाह से ही दवा खाएं। डेंगू व चिकनगुनिया की जांच सभी जिला अस्पतालों में नि:शुल्क उपलब्ध है। Yamunanagar News
यह भी पढ़ें:– खाद जमाखोरी पर नकेल: पंजाब में डीएपी अन्य खाद की पर्याप्त उपलब्धता के लिए उड़नदस्ते की 5 टीमें गठित