सभी ईपीएफओ नियोक्ताओं, सदस्यों व पेंशन धारकों को सेमिनार में शामिल होने की अपील | Abohar News
- सेमिनार में मौके पर ही किया जाएगा समस्याओं का समाधान | Abohar News
अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। सभी इपीएफओ नियोक्ताओं, सदस्यों एवं पेंशन धारकों की सुविधार्थ एवं उन्हें आने वाले छोटी-छोटी परेशानियों के समाधान हेतु कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees Provident Fund Organisation) क्षेत्रिय कार्यलय बठिंडा द्वारा 27 अक्तूबर शुक्रवार को सुबह 10 बजे सीतो बॉयपास के निकट स्तिथ तारा आॅटोमोबाइल पर निधि आपके निकट 2.0 जागरूकता शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस संबध में क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त-1 रीना मंडल ने बताया कि इस शिविर में नियोक्ताओं व सदस्यों को ईपीएफओ द्वारा किए जा रहे कार्यों एवं सुविधाओं की जानकारी देने के साथ साथ उन्हें ईपीएफओ से संबधित शिकायतों एवं कार्य करने में आ रही परेशानियों का भी मौके पर निवारण किया जाएगा। Abohar News
इसके अलावा शिविर में ईपीएफ सदस्यों को पेंशन की गणना, पेंशन दावा, पेंशन अप्लाई करना, पेंशन फंड निकासी, ई-नॉमिनेशन, डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र इत्यादि के बारे में वीडियो एवं पॉवरपॉइंट के द्वारा विस्तृत तथा उपयोगी जानकारी दी जाएगी। कार्यक्रम के आयोजक भविष्य निधि संगठन क्षेत्रीय कार्यलय बठिंडा द्वारा सभी ईपीएफओ नियोक्ताओं, सदस्यों एवं पेंशन धारकों को 27 अक्तूबर को अबोहर के तारा आॅटोमोबाइल में सुबह 10 बजे आयोजित इस शिविर में पधारकर इसका लाभ उठाने की अपील की है। Abohar News
यह भी पढ़ें:– चोरों ने दो एग्री वर्कस की दुकानों में बोला धावा, लाखों का सामान चोरी