नई दिल्ली (एजेंसी)। प्रमुख मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनी रिलायंस जियो इन्फोकॉम लि. को प्रतिष्ठित गोल्डन(awards-received-by-joe) ग्लोब टाइगर्स अवार्ड 2019 से नवाजा गया है। रिलायंस जियो को मोबाइल सेवा प्रदाता बाजार में अग्रणी रहने, इंडिया का स्मार्ट फोन और गेमिंग प्लेटफार्म जियो क्रिकेट प्ले एलांग जियो के लिए ए अवार्ड दिए गए हैं। जियो डिजिटल सेवा को ह्यहर जगह हर व्यक्तिह्ण को जोड़ने के उसके मिशन के मद्देनजर ए तीन पुरस्कार प्रदान किए गए हैं।
रिलायंस जियो इन्फोकॉम लि. को दुनिया के सबसे बड़े मोबाइल डाटा नेटवर्क 30 करोड़ भारतीयों को जोड़ने के परिप्रेक्ष्य में मार्केट लीडरशिप अवार्ड प्रदान किया गया है। जियो अद्यतन 4जी एलटीई प्रौद्योगिकी के साथ विश्व स्तरीय आल-आईपी डाटा नेटवर्क प्रदाता है। यह भारत की सबसे बड़ी वायरलेस ब्रॉडबैंड सेवा प्रदाता भी है। जियो क्रिकेट प्ले एलांग (जेसीपीए) को सर्वश्रेष्ठ अभियान–एडवरटाइजिंग इन मोबाइल गेमिंग इन्वायर्नमेंट अवार्ड प्रदान किया गया है। जियो क्रिकेट प्ले एलांग के माध्यम से लोग अपने मोबाइल स्क्रीन को टेलीविजन के सजीव प्रसारण से जोड़ सकते हैं।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।